Sports

Virat Kohli test rankings Virat kohli jumps on to 13th position on ICC batsman test rankings ind vs aus | ICC Test Rankings: कोहली का बड़ा कारनामा, टेस्ट में शतक लगाते ही लगा दी लंबी छलांग



Virat kohli Latest Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से हरा दिया. हालांकि, सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में कोहली का बल्ला खामोश रहा लेकिन जब उनका बल्ला चला तो ऐसा चला कि सब देखते रह गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शानदार 186 रनों की बड़ी पारी निकली. उनकी इस पारी के चलते उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ा फायदा हुआ है. उन्होंने लम्बी छलांग लगा दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई लम्बी छलांग 
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बडा फायदा मिला है. कोहली ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 8 पायदान की लम्बी छलांग लगाई है जिसके बाद वह अब 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, वह अभी टॉप-10 की सूची से बाहर हैं लेकिन उनके इस एक शतक से उन्हें 54 रेटिंग का फायदा हुआ है. कोहली के अब 705 रेटिंग अंक हो गए हैं. 
ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज नंबर-1 
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन आईसीसी की जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 पर कायम हैं. उनके 915 रेटिंग अंक हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ के 872 रेटिंग अंक हैं. टॉप-10 में भारत के दो बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत एक पायदान नीचे होकर 9वें नंबर पर आ गए हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 1 पायदान ऊपर चढ़कर 10 स्थान पर पहुंच गए हैं. 
कोहली ने लगाया करियर का 28वां शतक  
विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में अपना 28वां शतक पूरा किया इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया. कोहली की ये पारी कोई ताबड़तोड़ अंदाज में नजर नहीं आई. कोहली ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शतक पूरा किया. अपने इस 28वें शतक तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 5 चौके ही लगाए. इसी के साथ यह उनके करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक बन गया है. इससे पहले उनका शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था जिसमें उन्होंने शतक पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा 289 गेंदों का सामना किया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top