Uttar Pradesh

सूर्य की गति के सापेक्ष परिवर्तित होता है शिव मंदिर के गुंबद पर लगा त्रिशूल, वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे



सौरभ वर्माRaebareli News: मंदिरों से जुड़े रहस्य के बारे में आपने बहुत सुना होगा शायद देखा भी होगा लेकिन आज हम आपको एक अनोखे शिव मंदिर की कहानी बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. क्योंकि इस शिव मंदिर कहानी कुछ ऐसी है जिसे सुनकर लोगों के मन में इस मंदिर पर जाकर उसे देखने की लालसा जरूर आ जाती है. जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील के बल्हेमऊ गांव में स्थित बालेश्वर महादेव मंदिर की. इसके बारे में लोगों का मानना है कि लगभग 500 वर्ष पूर्व मंदिर स्थल के चारों ओर विशालकाय जंगल हुआ करता था.

इस मंदिक के पास नजदीक गांव की गाय चरने जाया करती थी. उन्हीं में से एक गाय ने दूध देना बंद कर दिया तो गाय के स्वामी को चिंता हुई. गाय के स्वामी ने सोचा की शायद कोई इसका दूध चोरी कर लेता है. इसीलिए गाय ने कई दिनों से दूध देना बंद कर दिया है. जिसकी जानकारी लेने के लिए गाय का स्वामी जहां गाय चराने जाती थी, उसी जंगल की झाड़ियों में छिप कर बैठ गया की आखिर गाय का दूध कौन चोरी करता है.

तभी उन्होंने देखा कि गाय एक झाड़ी में चली गई और वहां बैठ गई और उसके थन से दूध की धारा बह रही है. यह देखकर गाय का स्वामी अचंभित हो गया और वापस अपने घर आ गया.

सूर्य की गति के सापेक्ष परिवर्तित होता है गुंबद में लगा त्रिशूलन्यूज 18 लोकल की टीम से बात करते हुए मंदिर के मुख्य पुरोहित झिलमिल महाराज ने बताया की यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके गुंबद पर लगा त्रिशूल सूर्य के गति के सापेक्ष परिवर्तित होता रहता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में एक सरोवर भी उपस्थित है. जिसके बारे में हमारे पूर्वज बताते थे कि इस सरोवर में सब तीर्थों का जल लाकर डाला गया था. उसके बाद इसी से ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है और हर वर्ष सावन माह में विशाल मेला भी लगता है.

सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती हैमंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु दीपक त्रिपाठी ने बताया कि बाबा बालेश्वर महादेव मंदिर में सच्चे मन से जो भी भक्त अपनी मनोकामना मांगता है, वह अवश्य पूर्ण होती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर हर वर्ष सावन माह में विशाल मेला भी लगता है. यहां पर लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lord Shiva, Raebareli News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 21:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Faridabad Terror Module Live: दिल्ली ब्लास्ट से पहले संपर्क में थे डॉ शाहीन और आरिफ, मिले सबूत, सहारपुर में रडार पर दो यूट्यूबर

Faridabad Terror Module Live: दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और एजेंसियों…

Scroll to Top