Health

wart removal treatment four home remedies to remove warts on face and neck samp | Wart Removal: लहसुन, केला और गर्म पानी जैसे 4 तरीके हटा देंगे मस्सा, घर बैठे ठीक हो जाएगी ये समस्या



Wart Removal: मस्सा होना एक स्किन प्रॉब्लम है, जो कि एचपीवी वायरस के कारण होती है. कई बार शरीर पर एक ही जगह कई सारे मस्से (warts) हो जाते हैं, जो दिखने में भद्दे लगते हैं. इन मस्सों को हटाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, मगर मस्सों से छुटकारा नहीं मिल पाता. जिसके बाद सिर्फ सर्जरी का रास्ता दिखाई देता है. लेकिन इस आर्टिकल में बताए जा रहे 4 तरीके मस्सों को जड़ से हटा देते हैं और आप बिना सर्जरी घर बैठे इनसे छुटकारा पा लेते हैं.
1. मस्सा हटाने का तरीका: लहसुनमस्सा हटाने (wart removal) के लिए लहसुन काफी असरदार उपाय है. आप लहसुन की 2 कलियों को छीलकर पेस्ट बना लीजिए. इसके बाद इस पेस्ट को मस्से के ऊपर लगाकर रुई या बैंडेज से कवर कर लें. 25-30 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें. ऐसा कुछ दिन करने से मस्सा जड़ से उतर जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने इन 4 योगासनों से की नवंबर की शुरुआत, मिलता है ये खास फायदा
2. गर्म पानीकई बार मस्सा विकसित होता रहता है. अगर आप उसके असर को कम करना चाहते हैं, तो गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं. आप रोजाना गर्म पानी में कपड़ा भिगोकर मस्से की 30 मिनट तक सिकाई करें. ऐसा हफ्ते में 3 बार करें. धीरे-धीरे मस्सा हमेशा के लिए हट जाएगा. ध्यान रखें कि पानी उतना ही गर्म रखें, जितना कि त्वचा को नुकसान ना पहुंचे.
3. मस्सा कैसे हटाएं: केलाकेला शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन केले के छिलके की मदद से आप मस्से की समस्या खत्म कर सकते हैं. आपको बस सोने से पहले केले के छिलके के अंदरुनी भाग को मस्से पर रखना है. इसके बाद उसे किसी कपड़े या बैंडेज की मदद से बांध लें. अगली सुबह के समय इसे हटा लें. ऐसा कुछ दिन करने से मस्से की समस्या खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Hypoglycemia: लो ब्लड शुगर भी शरीर के लिए होता है खतरनाक, दिखते हैं ये लक्षण, सही समय पर खाएं ये फूड
4. अरंडी का तेलअरंडी के तेल में बेकिंग सोडा मिलाकर मस्से हटाने का प्रभावशाली ट्रीटमेंट किया जा सकता है. आप दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और फिर मस्से के ऊपर 1.5 घंटा लगा रहने दें. इसके बाद पेस्ट को गीले कपड़े से साफ कर लें. ऐसा महीने भर दिन में दो बार करने से मस्सा गायब हो जाएगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

CM Fadnavis orders probe into alleged irregular Pune land deal involving Ajit Pawar's son
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने अजित पवार के पुत्र के साथ जुड़े पुणे में कथित अनियमित भूमि सौदे की जांच के आदेश दिए हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उनके बड़े बेटे पर्थ पवार…

Third arrest in Rs 68 crore fake bank guarantee case linked to Reliance Power
Top StoriesNov 7, 2025

तीसरी गिरफ्तारी रिलायंस पावर से जुड़े 68 करोड़ रुपये के नकली बैंक गारंटी मामले में

नई दिल्ली: वित्तीय अपराध शाखा (ED) ने एक व्यावसायिक व्यक्ति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर से जुड़े…

Scroll to Top