Uttar Pradesh

IAS Chaiwala Jhansi Sachin Started tea shop to overcome depression



रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. आजकल चाय की दुकानें ट्रेंड कर रही हैं. एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) से लेकर बीटेक चायवाली तक की पूरे देश में चर्चा है. इन सब से बढ़कर झांसी में चाय की एक नई दुकान खुली है. दुकान का नाम है आईएएस चायवाला( IAS Chaiwala). झांसी के वीरांगना नगर में खुली यह चाय की दुकान पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल जितना अनोखा इस दुकान का नाम है, उतनी ही अनोखी इसकी कहानी भी है. इस दुकान में जो IAS लिखा है इसका मतलब जो आप सोच रहे हैं वह नहीं है. यहां IAS का मतलब है I Am Sachin.

चाय की दुकान चलाने वाले सचिन बताते हैं कि दो साल पहले वह आईटीआई करने के बाद सेना में भर्ती का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हाईट कम होने की वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. इस बात से वह डिप्रेशन में जाने लगे थे. डिप्रेशन से निकलने के लिए वह कोई रास्ता खोज रहे थे. इस बीच एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने चाय की दुकान शुरू कर दी. सचिन कहते हैं कि अगर वह यह चाय की दुकान शुरू नहीं करते तो शायद सुसाइड कर लेते. साथ ही बताया कि परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया.

दंगा मुक्त से लेकर शांति वाली चाय उपलब्धIAS चायवाले की इस दुकान पर मिलने वाली चाय के नाम भी अनोखे हैं. यहां सुशासन वाली चाय, शांति सौहार्द वाली चाय, विकास वाली चाय, महिला सुरक्षा वाली चाय, दंगा मुक्त चाय और भ्रष्टाचार मुक्त चाय के साथ कई स्पेशल चाय मिलती हैं. चाय की कीमत 10 रुपये से लेकर 20 तक है. सचिन के मुताबिक, वह चाय बेचकर अच्‍छी कमाई कर लेते हैं. सचिन ने बताया कि यह नाम रखने का आइडिया उनके एक दोस्त ने दिया था. चाय की इस दुकान पर युवाओं के लिए लूडो, चेस और क्यूब भी सॉल्व करने के लिए रखा रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chaiwala, Jhansi news, Success StoryFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 10:33 IST



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top