India vs Australia 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार 17 मार्च को खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया को एक घातक गेंदबाज की कमी खलेगी. ये घातक गेंदबाज बल्लेबाजों का काल माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने एक खूंखार गेंदबाज को टीम इंडिया में नहीं चुनकर बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है. दरअसल, ये खिलाड़ी टीम इंडिया में राजनीति का शिकार हो रहा है और टैलेंटेड होने के बावजूद इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया से अचानक निकाल बाहर किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वनडे सीरीज में टीम इंडिया को खलेगी इस घातक गेंदबाज की कमी
दरअसल, टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय टीम से ऐसे बाहर कर दिया मानों कोई दूध में से मक्खी को निकाल बाहर करता है. टैलेंटेड होने के बावजूद रवि बिश्नोई जैसे घातक लेग स्पिनर को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को बरकरार रखा है, जिनका हालिया रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. युजवेंद्र चहल के मुकाबले रवि बिश्नोई बेहद खतरनाक लेग स्पिनर हैं. रवि बिश्नोई ने अभी तक भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों 17.12 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 16 विकेट झटके हैं.
माना जाता है बल्लेबाजों का काल
रवि बिश्नोई जब अपनी लेग ब्रेक गेंद डालते हैं, तो उनकी गेंदें युजवेंद्र चहल के मुकाबले थोड़ी तेज होती हैं, जिससे वह विरोधी बल्लेबाज के लिए बहुत खतरनाक बन जाते हैं. रवि बिश्नोई ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 4 सितंबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में खेला था और आखिरी वनडे मैच 6 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद ये घातक लेग स्पिनर टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. युजवेंद्र चहल के कारण रवि बिश्नोई को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं चुना गया था. हालांकि युजवेंद्र चहल को भी पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई
दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Agencies detain three doctors, two fertilizer sellers for alleged terror links
On Friday evening, two doctors from Nuh and two fertiliser and seed sellers from Sohna were detained for…

