Uttar Pradesh

Another jolt to azam khan, rampur public school sealed jauhar research institute



हाइलाइट्सजौहर शोध संस्थान की बिल्डिंग में चल रहे रामपुर पब्लिक स्कूल को किया गया सील ज़िला प्रशासन की इस कार्रवाई को स्कूल की प्रिंसिपल हिना मुजद्दीन ने बताया गलत रामपुर. सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है. जौहर शोध संस्थान की बिल्डिंग में जौहर ट्रस्ट द्वारा चल रहे रामपुर पब्लिक स्कूल पर प्रशासन ने सीलिंग की कार्रवाई की है. ज़िला प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा बता दें कि सपा सरकार में जौहर शोध संस्थान के भवन को जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये सालाना की दर से 33 साल के लिए लीज पर दिया गया था. इस लीज को पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में समाप्त कर दिया था. इस भवन को कब्जा में लेने के आदेश दिए थे. जिसके बाद टीम गठित की गई और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा बिल्डिंग खाली करने के लिए 15 दिन के समय के साथ नोटिस दिया गया, लेकिन बिल्डिंग खाली नहीं की गई. जिसके बाद दूसरा नोटिस दिया गया. उसके बाद भी शोध संस्थान की बिल्डिंग खाली नहीं की गई. जिसके बाद जुला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ शोध संस्थान पहुंची और बिल्डिंग में चल रहे रामपुर पब्लिक स्कूल को सील कर दिया.

बता दें कि जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष सपा के कद्दावर नेता आज़म खान हैं और रामपुर पब्लिक स्कूल जौहर ट्रस्ट द्वारा ही चलाया जा रहा था. ज़िला प्रशासन की इस कार्रवाई के बारे में रामपुर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हिना मुजद्दीन ने बताया कि यह सही नहीं है. हमें पंद्रह दिन का टाइम दिया गया था. पंद्रह दिन का टाइम अभी पूरा भी नहीं हुआ है. जो ऑर्डर उन्होंने पास किया है उसको तो फ़ॉलो करें. हमारे पास जो अंतिम नोटिस आया था वह 6 मार्च को आया था. उसके अनुसार पंद्रह दिन का टाइम था, क्योंकि हमारे यहां 18 मार्च तक एग्जाम चल रहे हैं. फिर बच्चों का और उनके एग्जाम का क्या होगा? प्रिंसिपल ने बताया कि हमने अल्पसंख्यक विभाग को लेटर भेजा दिया है, वहां से अभी कोई जवाब नहीं आया है और न ही हमें कोई इंफॉर्मेशन दी गई.

दो नोटिस के बावजूद खाली नहीं हुआ था स्कूलउपजिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने बताया कि द्वारा जौहर ट्रस्ट से संबंधित जो शोध संस्थान था शासन द्वारा इसकी लीज निरस्त कर दी गई थी और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा स्कूल को पत्र जारी हुआ था. पंद्रह दिन में स्कूल खाली कर देने के लिए दो नोटिस जारी होने के बाबजूद भी विद्यालय को खाली नहीं कराया गया. इसलिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जिलास्तरीय और मंडलस्तरीय दोनों विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इसको सीज किया जाए. इसी क्रम में सभी अधिकारी यहां उपस्तिथ थे. स्कूल को सील किया गया है. स्कूल की प्रिंसिपल यहां मौजूद थी. मैंने उनसे कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी से जाकर अपनी बात रख सकती हैं. प्रशासन द्वारा भौतिक कब्जा कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Azam Khan, Rampur newsFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 07:40 IST



Source link

You Missed

'Missing' Gujarat man's skeleton found under kitchen; police detain wife, lover in 18-month-old case
Top StoriesNov 5, 2025

गुजरात के एक व्यक्ति का 18 महीने पुराना शव मिला, जिसका शव घर के किचन के नीचे पाया गया; पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के फतेहवाड़ी क्षेत्र में एक महिला के खाली घर के नीचे से एक…

Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
Top StoriesNov 5, 2025

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चल रहे कानूनी और राजनीतिक विवाद के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है

रांची: आखिरकार, अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सात महीने बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे की खबरें मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Scroll to Top