Sports

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार का कारण बन सकता है ये खिलाड़ी, BCCI ने मौका देकर की बड़ी गलती!| Hindi News



India vs Australia, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 17 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. BCCI ने इस वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. भारत का ये क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार का कारण भी बन सकता है. अब इस खिलाड़ी की टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए नासूर बनता जा रहा है. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया की हार का कारण बन सकता है ये खिलाड़ी
खराब प्रदर्शन से जूझ रहे बल्लेबाज केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका देकर BCCI ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. हाल ही में खत्म हुई चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज को लचर प्रदर्शन के कारण ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में अब खराब प्रदर्शन से जूझ रहे इस खिलाड़ी की वनडे टीम में भी जगह नहीं बनती है. बता दें कि पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से नहीं खेलेंगे. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 
BCCI ने मौका देकर की बड़ी गलती! 
कप्तान हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. बता दें कि लगातार खराब प्रदर्शन के कारण केएल राहुल से भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी छीन ली गई थी. केएल राहुल के अगर हाल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बनाए हैं, जिससे वह पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के निशाने पर आ गए. शुभमन गिल के शानदार फॉर्म में होने से राहुल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
अब टीम इंडिया में जम गया ये खिलाड़ी 
बता दें कि केएल राहुल ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बनाए हैं. इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2022 में चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. 23 वर्षीय टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने 21 वनडे मैचों में 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में 1000 रन भी पूरे किए हैं. शुभमन गिल ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल अपने आखिरी चार वनडे मैचों में तीन शतक ठोक चुके हैं, जिससे उनकी कातिलाना फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!
Uttar PradeshSep 22, 2025

उत्तर प्रदेश के इस शहर में हुआ सड़क हादसा, पानी टैंकर की टक्कर से 3 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, पानी टैंकर की टक्कर से तीन छात्रों की मौत ग्रेटर नोएडा…

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 22, 2025

इंद्रेकीलाद्रि पर नवरात्रि उत्सव को सMOOTH बनाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा

विजयवाड़ा: इंद्रेकीलाद्री पर दसरा नववर्षी उत्सव का एक अनोखा विशेषता है कि यहां आधुनिक तकनीक का उपयोग किया…

Store in Germany declares Jews banned to protest Israel actions in Gaza
WorldnewsSep 22, 2025

जर्मनी में एक दुकान ने इजराइल की गाजा में कार्रवाई के विरोध में यहूदियों को प्रतिबंधित करने का एलान किया है।

नई दिल्ली, 21 सितंबर। एक जर्मन दुकान का मालिक नॉर्थर्न शहर फ्लेंसबर्ग में एक साइनबोर्ड लगाया है जिसमें…

Scroll to Top