Sports

Hardik Pandya Named Captain for First Match of India vs Australia Odi Series IND vs AUS | IND vs AUS: वनडे में पहली बार टीम इंडिया का कप्तान बना ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मिली जिम्मेदारी



India vs Australia Odi Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह एक धाकड़ खिलाड़ी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएगा. ये खिलाड़ी पहली बार वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वनडे में पहली बार कप्तान बना ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम का ऐलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि रोहित शर्मा सीरीज के शुरुआती वनडे में कप्तानी नहीं संभालेंगे. वह पारिवारिक कारणों से टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालेंगे. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका होगा जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
टी20 फॉर्मेट में काफी शानदार आंकड़े
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 टीम की कमान संभाल रहे है. टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आंकड़े काफी शानदार ही हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभी तक 11 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, इनमें से 8 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है और सिर्फ 2 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
17 मार्च से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मुंबई में 17 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद विशाखापटनम में 19 मार्च को दूसरा वनडे जबकि चेन्नई में 22 मार्च को सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान-आखिरी 2 वनडे में), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

MHA notifies tasks to ministries to monitor, manage different disaster situations
Top StoriesSep 23, 2025

मंत्रिमंडल सचिवालय ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं को नियंत्रित और प्रबंधित करने के लिए कार्यों को मंत्रालयों को नोटिफाई किया है।

नई दिल्ली: भारत में विभिन्न प्रकार के आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन और निपटान के लिए, गृह मंत्रालय ने…

Manish Tewari says entitlement is no longer acceptable to Gen X, Y, Z; BJP calls Rahul as 'ultimate' nepokid
Top StoriesSep 23, 2025

मनीष तेवरी ने कहा है कि जेन एक्स, यू, जेड के लिए हकदारी अब स्वीकार्य नहीं है; बीजेपी ने राहुल को ‘अंतिम’ नेपोटिज्म कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है – भारतीय राजनीति का अंतिम…

comscore_image
Uttar PradeshSep 23, 2025

अलीगढ़ की प्रसिद्ध समोसा: अलीगढ़ में समोसा खाना है तो टिंकू यादव की दुकान पर आना है, खाने वालों की लगती है भारी भीड़।

अलीगढ़ में समोसा खाना है तो टिंकू यादव की दुकान पर आना है, लाजवाब है स्वाद उत्तर प्रदेश…

Scroll to Top