Uttar Pradesh

special care of your health in the changing season, otherwise you may become ill – News18 हिंदी



रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली. मौसम में हुए बदलाव के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दिन में गर्मी और रात को पड़ने वाली हल्की ठंडक से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे है. रायबरेली के जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी पर भारी मात्रा में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन इन बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है. रोजाना लगभग 600 से 700 तक के मरीजों को ओपीडी में देखा जा रहा है.

वहीं अधिकतर मरीज सर्दी ,जुकाम व खांसी के आ रहे है. साथ ही कुछ ऐसे मरीज भी आ रहे है जिन्हें पीलिया ,टाइफाइड जैसी बीमारी है. उनके इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन विशेष सुविधाएं मुहैया करा रहा है. आपको बताते चलें कि मौसम में हुए बदलाव के चलते कई बीमारियां भी बढ़ रही है.जिससे जिला अस्पताल रायबरेली में काफी संख्या में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है.

मौसम में बदलाव से बढ़ी मरीजों की संख्यामौसम में हुए बदलाव के चलते सर्दी ,जुखाम, बुखार ,खांसी के साथ ही पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी में अधिकतर मरीज इन्हीं बीमारियों से ग्रसित है.मरीजों में अधिकतर बूढ़े और बच्चे है .

बीमारियों से बचाव को किया जा रहा जागरूकन्यूज 18 लोकल की टीम से बात करते हुए शिवगढ़ रायबरेली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव हो रहा है हम ठंड से गर्मी की ओर बढ़ रहे है .इस मौसम में वायरल का प्रकोप ज्यादा रहता है. जिससे कई प्रकार के वायरस फैलने का खतरा बना रहता है. जिससे हम लोगों को बचाव करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय सर्दी ,जुकाम ,बुखार सहित पीलिया और टाइफाइड के मरीज ज्यादा संख्या में आ रहे है. इन्हें उपचार के साथ ही बीमारियों से बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.जिससे लोग इस वायरल से अपना बचाव कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareilly News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 14:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top