रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तवअयोध्या. रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण जनवरी 2024 में पूरा हो जाएगा .और भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इतना ही नहीं अभी वर्तमान समय में भगवान रामलला के मंदिर निर्माण में स्तंभ लगभग खड़े हो चुके हैं. अब अप्रैल और जून माह से भगवान के भूतल की छत लगाने का काम शुरू होगा. आज न्यूज़ 18 आपको ग्राउंड रिपोर्ट में मंदिर निर्माण से जुड़े परकोटे के बारे में बताएगा, जहां कई अन्य मंदिर भी बनाए जाएंगे.राम मंदिर निर्माण में परकोटे का निर्माण भी शुरू हो गया है. परकोटे (जगमोहन) के निर्माण कार्य में भी वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल किया गया है. एक विशालकाय भूखण्ड को जमीन से लगभग 25 फिट गहराई से पायरिंग (जमीन से लगभग 25 फीट गहरी नींव) करते हुए मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. परकोटा 14 फीट चौड़ा 800 मीटर आयताकार होगा. परकोटे में चारों कोने पर चार मंदिर और दो बीच में यानी कुल 6 मंदिर परकोटे में बनेंगे. भगवान रामलला के मंदिर के परकोटे में भगवान राम के जीवन पर आधारित कई प्रसंग भी बनाए जाएंगे.परकोटे में विराजमान होंगे प्रभु श्रीराम के कुलदेवतापरकोटे में भगवान राम के कुलदेवता सूर्य भगवान, मां भगवती, गणपति, शंकर, हनुमान और अन्नपूर्णा का मंदिर बनेगा. परकोटे के बाहर महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त, निषादराज, सबरी, अहिल्या और जटायु के साथ भगवान राम के मित्र सुग्रीव उनके लिए भी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. परकोटे का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है और यह माना जा रहा है कि दिसंबर तक परकोटे के निर्माण को भी पूरा कर लिया जाएगा.यथावत रहेगा परकोटे का स्वरूपश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बताते हैं कि, मंदिर के वास्तुकार सोनपुरा के दिमाग में पहले दिन जिस तरीके का स्वरूप परकोटे को लेकर था. वह आज भी कायम है. मंदिर का परकोटा 14 फीट चौड़ा होगा. चारों दिशाओं में आयताकार होगा. चारों दिशाओं में अगर किसी को पैदल चलना होगा तो 800 मीटर की दूरी पड़ेगी. चार कोनों पर चार मंदिर बनेंगे और इसके साथ उत्तर और दक्षिण दिशा में बीच में एक-एक मंदिर बनेगा. साथ ही साथ चंपत राय ने ये भी कहा कि परकोटे की दीवार में लगभग डेढ़ सौ चित्र बनाए जाने हैं. जो भगवान राम के जीवन पर आधारित होंगे. इसके साथ ही स्पष्ट किया कि परकोटे का जो स्वरूप था, वही रहेगा ना उसमें कोई बढ़ाया जाएगा ना घटाया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 08:56 IST
Source link
Akhilesh Yadav alleges Bihar mandate shaped by SIR, says it won’t work elsewhere
Meanwhile, NDA leaders equated the Opposition’s criticism of the SIR exercise to tantrums allegedly thrown by those who…

