Uttar Pradesh

Unnao tied with a cloth and beaten up the video of the punishment of hugging went viral



रिपोर्ट : अनुज गुप्ता

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ही कपड़े से दोनों को बांधकर पिटाई करते लोग दिखाई दे रहे हैं. इस पिटाई से जब प्रेमी युगल की हालत खराब होने लगी, मुंह से खून निकलने लगा तो ग्रामीण मौके की नजाकत को समझते हुए वहां से फरार हो गए.

हालांकि इस वारदात में घायल हुए इस जोड़े को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

ये मामला उन्नाव जिले के बरासगवर थाना क्षेत्र का है. यहां रे मलुहाखेड़ा गांव में यह वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि यहां की रहनेवाली लड़की का प्रेमी उससे मिलने के लिए बीती रात करीब 12 बजे आया था. इस प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों व ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी युगल को बंधक बनाकर एक ही कपड़े से दोनों को बांध दिया गया और फिर भीड़ ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. भीड़ की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल हो रहा है. पिटाई से गंभीर घायल प्रेमी युगल को पुलिस ने पहले तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण घायल के परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गए.

आरोपियों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पीड़ितों की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं सीओ विजय आनंद ने बताया की एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in up, OMG News, Viral video newsFIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 20:47 IST



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

Scroll to Top