Sports

Team indian cricketer shikhar dhawan may announce retirement captaincy in ind vs nz series | Indian Cricket: टीम इंडिया के इस कप्तान के साथ BCCI ने की बड़ी नाइंसाफी! कभी भी कर सकता है संन्यास का ऐलान



IND vs AUS 4th Test, Shikhar Dhawan Career: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) खेल रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी टीम से बाहर है जो कप्तानी भी संभाल चुका है और सफल भी रहा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सेलेक्टर्स ने किया किनारा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए टीम चुनी तो वनडे में रोहित शर्मा और टी20 में धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी. इस बीच एक धाकड़ ओपनर को चयनकर्ताओं ने किसी भी सीरीज के लिए मौका नहीं दिया. एक समय में अपने बल्ले से बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान करने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को अब राष्ट्रीय टीम में जगह मिलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसा कहा जा सकता है कि सेलेक्टर्स ने भी उनसे किनारा कर लिया है. 
धवन को कब मिलेगा मौका?
जिस स्टार ओपनर का जिक्र किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन हैं. कप्तानी संभाल चुके शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. वह काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल में उन्हें वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. तब लगने लगा था कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए कहीं ना कहीं सेलेक्टर्स के प्लान में हैं, लेकिन उन्हें ऐसे टीम से बाहर किया गया जैसे दूध में से मक्खी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल नवंबर में खेली गई वनडे सीरीज में धवन ही कप्तान थे लेकिन अब उन्हें मौके मिलना ही मुश्किल हो गया है. 
कभी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!
37 साल के शिखर धवन इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं बनाए गए थे. बांग्लादेश दौरे पर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने तब तीन वनडे में कुल 18 रन (3,8 और 7) बनाए. वह अपनी पिछली पांच अंतरराष्ट्रीय पारियों में कुल 49 रन ही बना सके हैं. उन्होंने साल 2011 में टी20 के जरिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और अब माना जा रहा है कि वह कभी भी अपने इस सुनहरे अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम देने का ऐलान कर सकते हैं.
ऐसा है धवन का करियर
शिखर धवन के करियर की बात करें तो उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर धवन ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 2315, वनडे में 6793 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 1759 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवन के नाम कुल 8499 रन दर्ज हैं. वह 2013 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Store in Germany declares Jews banned to protest Israel actions in Gaza
WorldnewsSep 22, 2025

जर्मनी में एक दुकान ने इजराइल की गाजा में कार्रवाई के विरोध में यहूदियों को प्रतिबंधित करने का एलान किया है।

नई दिल्ली, 21 सितंबर। एक जर्मन दुकान का मालिक नॉर्थर्न शहर फ्लेंसबर्ग में एक साइनबोर्ड लगाया है जिसमें…

Congress slams Modi government’s 'shameful' Palestine policy as others recognise Palestinian statehood
Top StoriesSep 22, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार की ‘लाजवाब’ फिलिस्तीन नीति की निंदा की है जैसे अन्य फिलिस्तीनी राज्य की स्वीकृति करते हैं।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और यूके ने फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में स्वीकार करने के अपने…

Scroll to Top