Usman Khawaja Century: अहमदाबाद टेस्ट एक खिलाड़ी के लिए बेहद ही खास बन गया. कभी टीम के वाटर बॉय रहे इस खिलाड़ी ने टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की. कई बार भारत दौरे पर आए इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली लेकिन जब टीम में जगह मिली तो इस बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में इस खिलाड़ी ने दुनिया को दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं. अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दीवार की तरह जम गया ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन ही शतक जड़ दिया. ख्वाजा ने पहले दिन नाबाद 104 रन बनाए. उस्मान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सीरीज में अभी तक के सबसे सफल बल्लेबाज ख्वाजा ही रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीरीज में यह किसी भी बल्लेबाज का पहला शतक है. यह शतक उनके लिए बेहद ही खास है क्योंकि ख्वाजा कई बार भारत दौरे पर आए हैं लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. इस बार मौका मिला तो उन्होंने दोनों हाथों से कबूल किया. बता दें, कि उस्मान ही ऑस्ट्रेलिया के इस सीरीज में एकमात्र सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी कर ली.
नाम की ये बड़ी उपलब्धि
उस्मान ख्वाजा ने मैच के पहले दिन भरपूर बल्लेबाजी का आनंद लिया. उन्होंने पहले दिन के आखिरी ओवर में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. पहले दिन उस्मान 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसी के साथ उनके नाम के बड़ी उपलब्धि भी हो गई. वह भारत में पूरे दिन बल्लेबाजी करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने 2017 में 5 सेशन तक बल्लेबाजी की थी. स्मिथ ने 178 रनों की बड़ी पारी खेली थी.
मैच अब तक
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन शानदार शतक लगाया. ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद थे. इसके आलावा कैमरून ग्रीन भी अपने अर्धशतक से 1 रन दूर हैं. वह 49 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 2 जबकि अश्विन और जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

