Health

do not drink black coffee side effects for health increases stress | Black Coffee पीने से पहले एक बार जान लें इसके साइड इफेक्ट्स, शरीर को होते हैं ये नुकसान



Black Coffee Side Effects: कई लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं. कोई दूध वाली कॉफी पीना पसंद करता है तो कोई ब्लैक कॉफी को चुनता है. जब काम के दौरान सुस्ती महसूस होने लगती है तो एक कप कॉफी इस परेशानी से बचाने में हमारी काफी मदद करती है. ये न सिर्फ हमारे मूड को अच्छा रखने का काम करती है, बल्कि काम के दौरान आने वाली नींद को भी दूर भगाती है. ज्यादातर लोग ब्लैक टी को काफी हेल्दी मानते हैं. उन्हें लगता है कि इसे पीने से सिर्फ फायदे मिलते हैं, नुकसान नहीं. हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
माना कि ब्लैक कॉफी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने के कई नुकसान भी हैं, जिनसे शायद आप अनजान हैं. हेल्दी चीज़ें भी तभी तक हेल्दी रहती हैं, जब तक उनका लिमिट में सेवन किया जाता है. कैफीन की मौजूदगी होने की वजह से ब्लैक कॉफी भी शरीर के लिए हानिकारक साबित होती है. आइए जानते हैं कि ब्लैक कॉफी के साइड इफेक्ट्स के बारे में…
ब्लैक कॉफी के साइड इफेक्ट्स (Side Effects Of Black Coffee)
1. पेट खराब- ब्लैक कॉफी कैफीन और एसिड से भरपूर होती है. यही वजह है कि इसका ज्यादा सेवन करने से आपके पेट में एसिडिटी की समस्या पैदा हो सकती है. आपको पेट में ऐंठन भी महसूस हो सकती है, जो पेट के खराब होने का संकेत देती है. 
2. तनाव और चिंता- ब्लैक कॉफी को सीमित मात्रा में पीने से आपको इसके कई फायदे देखने को मिल सकते हैं. लेकिन अगर आप इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो ये तनाव और चिंता का कारण बन सकती है. बहुत ज्यादा ब्लैक कॉफी पीने से आपके शरीर में ज्यादा स्ट्रेस हार्मोन रिलीज होता है, जो चिंता और तनाव पैदा करता है. 
3. नींद में खलल- ज्यादा कॉफी पीने से आपकी नींद का पैटर्न बिगड़ सकता है. अगर आप रात को अच्छी नींद लेना चाहते हैं तो सोने से कुछ घंटे पहले कॉफी का सेवन बिल्कुल ना करें.  4. पोषक तत्वों को नहीं कर पाते अब्जॉर्ब- ज्यादा कॉफी पीने से आप भोजन से आयरन, कैल्शियम और जिंक जैसे मिनरल्स को अब्जॉर्ब नहीं कर पाते, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, हेल्दी लोगों को रोजाना सिर्फ 400 मिलीग्राम तक कैफीन का सेवन करना चाहिए. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top