Uttar Pradesh

15 year old boy brutally killed in hardoi eyes gauged out



हाइलाइट्सगला दबाकर हत्या, किशोर की आंखें भी फोड़ी गयीकिशोर की हत्या कर उसी के खेत में फेंका शवहरदोई. यूपी के हरदोई में एक 15 साल के किशोर की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई. 15 वर्षीय किशोर का शव गेंहू के खेत में मिला. उसकी दोनों आंखों पर चोट के निशान थे. माना जा रहा है कि उसकी आंख फोड़ने के बाद हत्या की गई. उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी. घटना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

थाना टड़ियावां के गांव बारियाताला मजरा मुरादपुर में लक्ष्मण का 15 वर्षीय पुत्र राजनाथ का शव उसके ही गेहूं के खेत में पड़ा मिला. किशोर की आंखें फोड़ कर निर्मम हत्या की गई थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर की हत्या कर उसी के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में उसका शव फेंक दिया गया. मृतक राजनाथ चार भाइयों में सबसे छोटा था. घटना की सूचना पर एसपी समेत एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी टड़ियावां पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

होलिक दहन के बाद से नहीं दिखा था किशोरएसपी राजेश दिवेदी ने बताया कि गेंहू के खेत में किशोर का शव पड़ा मिला. जिसकी आंख पर चोट के निशान है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. किशोर होलिका दहन के दौरान देखा गया था. उसके बाद नज़र नहीं आया था. बुधवार को उसका शव गेहूं के खेत में मिलने की सूचना मिली. घटना की गहनता से पड़ताल करने में पुलिस टीम जुटी हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 07:03 IST



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top