Bengaluru vs Mumbai Match Highlights: स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के गोल से बेंगलुरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में मुंबई को मात दी. यह मैच शुरुआती हाफ तक 0-0 से गोलरहित बराबरी पर चल रहा था लेकिन अंतिम मिनटों में सुनील छेत्री ने कमाल दिखाया और गोल करते हुए बेंगलुरु को बढ़त दिला दी. छेत्री का यही गोल निर्णायक साबित हुआ.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बेंगलुरु ने मुंबई को दी मात
करिश्माई भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री के गोल के दम पर बेंगलुरु एफसी ने दो चरण के सेमीफाइनल मैच के शुरुआती मुकाबले में मुंबई एफसी को हरा दिया. बेंगलुरु ने मंगलवार को मुंबई में खेले गए इस मुकाबले को 1-0 से अपने नाम किया. अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी की यह लगातार तीसरी हार है.
मुंबई की लगातार तीसरी हार
मुंबई को घरेलू मैदान में हराने के बाद बेंगलुरु की टीम रविवार को जब दूसरे चरण के मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो उसका हौसला बढ़ा होगा. मुंबई सिटी की यह लगातार तीसरी हार है. स्थानापन्न खिलाड़ी (Substitute) के तौर पर मैदान में उतरे छेत्री ने मैच का इकलौता गोल 78वें मिनट में दागा. बेंगलुरु एफसी के राइट बैक प्रबीर दास को दाहिने छोर पर प्रभावी प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया.
छेत्री का ISL में 65वां गोल
बाएं फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर रोशन नौरेम सिंह ने मुंबई की गोल पोस्ट के करीब सुनील छेत्री की तरफ गेंद बढ़ाई. भारतीय कप्तान ने हेडर की मदद से गोल कर टीम का अजेय क्रम 10 मैचों तक पहुंचा दिया. सुनील छेत्री का आईएसएल में यह 65वां गोल रहा. वह इस लीग में टॉप स्कोरर की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. यह टीमों के बीच आईएसएल में 13वां मुकाबला था जिसमें बेंगलुरू एफसी ने छठी बार जीत दर्ज की. मुंबई ने भी इतने ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

