Sports

सौतेला बर्ताव झेल रहे टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, फिर बाहर किए जाने पर मचा बवाल



दुबई: टीम इंडिया को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए वैसे तो सेलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके साथ सेलेक्टर्स ने सौतेला बर्ताव किया है. इन 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाना कई सवाल भी खड़े करता है. ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने इन्हें पूछा तक नहीं. 
1. शिखर धवन
टीम इंडिया के गब्बर और विस्फोटक ओपनर शिखर धवन के साथ सेलेक्टर्स ने सौतेला बर्ताव करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया. टी20 वर्ल्ड कप में भी सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को नहीं सेलेक्ट किया था, जिस कारण भारत ग्रुप मैचों में ही हारकर बाहर हो गया. शिखर धवन को एक बार फिर नजरअंदाज करते हुए सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भाव नहीं दिया. इस साल जुलाई में शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर कप्तान के तौर पर टीम में जगह मिली थी, लेकिन इस सीरीज के बाद उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर कर दिया गया. सेलेक्टर्स ने IPL 2021 के दूसरे हाफ में UAE में बल्ले से रन बरसाने वाले वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दिया है. लेकिन, जिस तरह से शिखर धवन को इस सीरीज से बाहर किया गया है उससे एक बात जाहिर होती है कि अब टीम में उनकी जगह खतरे में है. गब्बर कीवी टीम के खिलाफ जगह बनाने के दावेदार थे. लेकिन, चयनकर्ताओं का उन्हें इस तरह से नजरअंदाज करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन ईशान किशन और ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया. वहीं, सैमसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था. इसके बाद से वो टीम से लगातार बाहर हैं. इस तरह लगातार संजू सैमसन को टीम से बाहर रखना और एक-दो मैच में उतारकर उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करना, कहीं ना कहीं इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है. इस फैसले से प्लेयर्स का भी काफी नुकसान हो रहा है. शायद ये बड़ी वजह है कि अक्सर सैमसन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल टीम के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता.
3. कुलदीप यादव
टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस तरह से कुलदीप यादव को हर सीरीज से बाहर रखा जा रहा है, उसे देख ऐसा लगता है कि लगभग उनका करियर टीम इंडिया में खत्म हो चुका है. एक वक्त था जब कुलदीप और युजवेंद्र की जोड़ी टीम इंडिया की सबसे घातक गेंदबाजी जोड़ी में शुमार थी. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उनके करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप की वापसी की उम्मीद थी. लेकिन, इस उम्मीद पर भी चयनकर्ताओं ने पानी फेर दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि कुलदीप कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बनाने के हकदार थे. लेकिन, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.



Source link

You Missed

Suspected inter-state fake currency racket busted in Maharashtra; two arrested
Top StoriesNov 2, 2025

महाराष्ट्र में संदिग्ध राज्य-राज्य मुद्रा धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भोपाल: महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में दो लोगों के गिरफ्तारी के बाद एक संदिग्ध अंतरराज्यीय नकली भारतीय मुद्रा…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

चित्रकूट में बोलेरो-रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, ७ लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

चित्रकूट जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र…

Scroll to Top