Uttar Pradesh

अतीक अहमद के बाद मुख्तार अंसारी की बारी ! करीबी ठेकेदारों के घर चला बुलडोजर, गुर्गों को देते थे पनाह



हाइलाइट्सयूपी के बांदा में हुई इस कार्रवाई के दौरान माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी रहीदोनों ठेकेदार मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाते हैंदोनों के घर से पुुलिस को हथियार और पैसे भी मिले थेबांदा. यूपी में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. माफिया और बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर यूपी के बांदा में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. शुरुआती दौर में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी दो ठेकेदारों के घर पर बुलडोजर चलाया है. ये दोनों ठेकेदार ना सिर्फ मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी बताए गए हैं बल्कि इनके घर में छापेमारी में लाखों रुपए कैश और अवैध तौर पर इकट्ठे किए गए कारतूस भी बरामद हुए हैं और इनमें से एक के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

बाबा का बुलडोजर बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाईपार में स्थित पीडब्ल्यूडी ठेकेदार इफ्तेखार अहमद के घर पर गरजा जिसके मकान का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया. ये वही घर है जिसमें 2 साल पहले मुख्तार अंसारी के परिवार और उसके गुर्गों को पनाह दिया गया था. इस घर में रात में पुलिस ने छापेमारी की थी और छापेमारी में लाइसेंसी डबल बैरल गन और लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए थे.

इफ्तिखार अहमद पर मुख्तार ,अंसारी के जेल में रहने के दौरान उसे और उसके परिवार जनों को लॉजिस्टिक सपोर्ट, आवास और अन्य सहयोग दिए जाने का आरोप है. मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी कहे जाने वाले ठेकेदार हाजी रफीकुस्समद का निर्माणाधीन मकान शहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड पर है. इस मकान का ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की जा रही है. हाजी रफीकुस्समद भी मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी है और कुछ दिन पहले पुलिस ने इसको भी पूछताछ के लिए हिरासत में रखा था. इसके घर में रेड के दौरान पुलिस को 7 लाख रुपये कैश भी मिले थे, जिसके संबंध में आयकर विभाग को जांच दी गई है.

रफीकुस्समद के खिलाफ रंगदारी मांगने के संबंध में भी एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि इन दोनों ठेकेदारों पर मुख्तार अंसारी के परिवार और उसके गुर्गों को शरण देने वाहन उपलब्ध कराने और जेल में मुख्तार अंसारी को मदद पहुंचाने के सुबूत इंटेलिजेंस ने इकट्ठा किए हैं. इनके घर में तलाशी के दौरान अवैध कारतूस और अवैध 7 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं, जिस पर इनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है और आगे भी इन पर और इनके जैसे माफियाओं के संरक्षण दाताओं को पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Action on Mukhtar Ansari gang, Bahubali MLA Mukhtar Ansari, Banda News, Mafia mukhtar ansari gangFIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 19:10 IST



Source link

You Missed

Government to introduce Atomic Energy Bill opening nuclear sector to private players
Top StoriesNov 23, 2025

सरकार नाभिकीय ऊर्जा बिल पेश करने जा रही है, जिससे निजी खिलाड़ियों को परमाणु क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली: सरकार ने विंटर सेशन के दौरान संसद में प्रस्तुत करने के लिए दस नए प्रस्तावित विधेयकों…

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

Scroll to Top