IND vs AUS, 4th Test: टीम इंडिया इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है और उसका सपना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरा हो सकता है. भारत ऐसा कमाल करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा. कभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के नाम भी ये महारिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ, जो टीम इंडिया अहमदाबाद में अपने नाम जोड़ लेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. भारत ऐसा करने वाला दुनिया में पहला देश बन जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऐसा करने वाला दुनिया में पहला देश बनेगा भारत
दरअसल, टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच जीत लेती है, तो वह न सिर्फ टेस्ट सीरीज का कब्जा जमा लेगी, बल्कि एक बड़ा महारिकॉर्ड भी बना देगी. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा देती है तो वह अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. फिलहाल भारत ने अपने घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती हुईं हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
टीम इंडिया रचेगी इतिहास
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हराकर अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत लेती है, जो वह अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आसपास भी कोई टीम नहीं है. भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. भारत ने घर में पिछले 45 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 मैच गंवाए हैं. भारतीय टेस्ट टीम के लिए पूरा भारत किला है.
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के नाम अब तक है लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – टीम इंडिया ने 4-0 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2013)
2. वेस्टइंडीज बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2013)
3. साउथ अफ्रीका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-0 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2015)
4 .न्यूजीलैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2016)
5. इंग्लैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 4-0 (5) से जीती टेस्ट सीरीज (2016)
6. बांग्लादेश बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (1) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)
7. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-1 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)
8. श्रीलंका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)
9. अफगानिस्तान बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (1) से जीती टेस्ट सीरीज (2018)
10. वेस्टइंडीज बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2018)
11. साउथ अफ्रीका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2019)
12. बांग्लादेश बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2019)
13. इंग्लैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-1 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2021)
14. न्यूजीलैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2021)
15. श्रीलंका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2022)
16. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 (4) से आगे (2023) (सीरीज का एक मैच अभी बाकी)
2013 से घर में भारत का रिकॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट में)
मैच – 45जीत – 36हार – 3ड्रॉ – 6
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Larry Summers Steps Aside from Harvard as Epstein Email Fallout Deepens
Larry Summers was once so powerful that he was dubbed a member of the Committee to Save the…

