Uttar Pradesh

Fully automatic first metro train has arrived in agra city the dream of the city dwellers will come true soon



आगराः शहरवासियों का मेट्रो में घूमने का सपना अब जल्द साकार होता दिखाई दे रहा है. आगरा में पहली मेट्रो ट्रेन आ गई है. मेट्रो डिपो में ट्रेन के इंजन और कोच का विधि विधान से पूजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में यूपीएमआरसी के अधिकारी और आगरा के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कई तकनीकी खूबियों से ये मेट्रो ट्रेन लैस है. सबसे खास बात है कि ये मेट्रो ट्रेन फुली ऑटोमेटिक होगी. इस ट्रेन में ड्राइवर का काम केवल गेट को खोलना और बंद करना होगा. संचालन में बिजली की खपत भी कम होगी. फिलहाल, मेट्रो ट्रेन का ट्रायल चल रहा है.आगरा मेट्रो ट्रेन में एक बार में लगभग 900 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेन की रफ्तार 85 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रेन की हर एक बोगी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. सेफ्टी के लिए अत्याधुनिक फायर सेफ्टी की डिवाइस लगाई गई हैं. सीसीटीवी फुटेज को डिपो में लगे सिक्योरिटी रूम से देखा जा सकेगा. मेट्रो ट्रेन के कोच फुल एसी होंगे. इसमें 50 से ज्यादा यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और 36 एलसीडी पैनल की सुविधा होगी, जिससे यात्री फोन चार्ज भी कर सकेंगे. शुरुआत में 6 मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएंगी.मेड इन इंडिया है मेट्रो ट्रेन2024 से पहले आगरा वासियों को मेट्रो में घूमने का मौका मिलने की उम्मीद है. आगरा में ट्रायल के लिए आई मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. इसे गुजरात के शामली में डिजाइन किया जा रहा है. इस महीने पहली मेट्रो ट्रेन आई है, वहीं अगले महीने दो-दो करके मेट्रो ट्रेन आगरा शहर में लाई जाएंगी. मेट्रो अधिकारी ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगा. इसके लिए छ ट्रेनें आएंगी. हर 5 मिनट पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी. योजना है कि हर स्टेशन पर 5 मिनट के बाद ट्रेन पहुंचेगी.ड्राइवर का काम केवल दरवाजों को खोलनाअधिकारी ने बताया कि ट्रेन पूरी तरीके से ऑटोमेटिक सिस्टम पर काम करेगी. ड्राइवर का काम केवल दरवाजों को खोलना और बंद करना रहेगा. सभी ट्रेन के कोच में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाए गए हैं. ब्रेक लगने पर बिजली दोबारा से रीजनरेट की जा सकेगी, जिससे बिजली की खपत बेहद कम होगी. शुरुआत में बुनियादी ढांचा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 20:46 IST



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top