आगराः शहरवासियों का मेट्रो में घूमने का सपना अब जल्द साकार होता दिखाई दे रहा है. आगरा में पहली मेट्रो ट्रेन आ गई है. मेट्रो डिपो में ट्रेन के इंजन और कोच का विधि विधान से पूजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में यूपीएमआरसी के अधिकारी और आगरा के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कई तकनीकी खूबियों से ये मेट्रो ट्रेन लैस है. सबसे खास बात है कि ये मेट्रो ट्रेन फुली ऑटोमेटिक होगी. इस ट्रेन में ड्राइवर का काम केवल गेट को खोलना और बंद करना होगा. संचालन में बिजली की खपत भी कम होगी. फिलहाल, मेट्रो ट्रेन का ट्रायल चल रहा है.आगरा मेट्रो ट्रेन में एक बार में लगभग 900 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेन की रफ्तार 85 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रेन की हर एक बोगी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. सेफ्टी के लिए अत्याधुनिक फायर सेफ्टी की डिवाइस लगाई गई हैं. सीसीटीवी फुटेज को डिपो में लगे सिक्योरिटी रूम से देखा जा सकेगा. मेट्रो ट्रेन के कोच फुल एसी होंगे. इसमें 50 से ज्यादा यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और 36 एलसीडी पैनल की सुविधा होगी, जिससे यात्री फोन चार्ज भी कर सकेंगे. शुरुआत में 6 मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएंगी.मेड इन इंडिया है मेट्रो ट्रेन2024 से पहले आगरा वासियों को मेट्रो में घूमने का मौका मिलने की उम्मीद है. आगरा में ट्रायल के लिए आई मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. इसे गुजरात के शामली में डिजाइन किया जा रहा है. इस महीने पहली मेट्रो ट्रेन आई है, वहीं अगले महीने दो-दो करके मेट्रो ट्रेन आगरा शहर में लाई जाएंगी. मेट्रो अधिकारी ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगा. इसके लिए छ ट्रेनें आएंगी. हर 5 मिनट पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी. योजना है कि हर स्टेशन पर 5 मिनट के बाद ट्रेन पहुंचेगी.ड्राइवर का काम केवल दरवाजों को खोलनाअधिकारी ने बताया कि ट्रेन पूरी तरीके से ऑटोमेटिक सिस्टम पर काम करेगी. ड्राइवर का काम केवल दरवाजों को खोलना और बंद करना रहेगा. सभी ट्रेन के कोच में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाए गए हैं. ब्रेक लगने पर बिजली दोबारा से रीजनरेट की जा सकेगी, जिससे बिजली की खपत बेहद कम होगी. शुरुआत में बुनियादी ढांचा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 20:46 IST
Source link
Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

