Uttar Pradesh

Cm yogi adityanath in meerut to felicitate tokyo paralympics winners city police beefed up security



मेरठ. देश की शान बढ़ाने वाले पैरा खिलाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों की धनवर्षा करेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा कई मायनों में ख़ास होने वाला है. देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें पैरा खिलाड़ियों का सम्मान होगा. देश के अलग अलग राज्यों से पैरा खेलों के चैंपियन्स यहां पहुंच रहे हैं. यही नहीं, योगी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में मौजूद रहेंगे. इधर, यूपी पुलिस ने योगी के दौरे से पहले राज्य के 9 ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है क्योंकि मेरठ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और बाज़ारों में बम धमाके किए जाने संबंधी धमकी मिली थी.
खिलाड़ियों पर कितना धन बरसाएंगे योगी?यूपी की स्पोर्ट्स सिटी मेऱठ में होने जा रहे पैरा खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ी और खेल उद्योग से जुड़े लोग उत्साहित हैं. पैरा खिलाड़ियों के सम्मान में यूपी के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रुपये बतौर इनाम दिया जाएगा. अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक पर दो करोड़, रजत पर डेढ़ करोड़ और कांस्य के लिए एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
ऐसा रहेगा सीएम का कार्यक्रम· सुबह 9.55 बजे – अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान· 11.00 बजे – हिंडन एयरपोर्ट, ग़ाज़ियाबाद पर आगमन· 11.20 बजे – सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ के हेलीपैड पर आगमन· 11.30 बजे से 1.00 बजे तक – टोक्यो पैरलिंपिक के पदक विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम· 1.10 बजे – हेलीपैड से प्रस्थान· 1.30 बजे – हिंडन एयरपोर्ट से प्रस्थान· 2.35 बजे – लखनऊ आगमन

मेरठ में कुछ स्थानों पर पैरा खिलाड़ियों की तस्वीरें दीवारों पर बनाई गई हैं.

योगी के दौरे से पहले मेरठ में सिक्योरिटी टाइटमेरठ के सरकारी रेलवे पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया, जो मंगलवार को मिले एक धमकी भरे पत्र पर आधारित था. इससे पहले 20 ​अक्टूबर को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही पत्र मिला था, जो फर्ज़ी धमकी साबित हुई. अन्य खबरों की मानें तो हालांकि प्रथम दृष्ट्या पुलिस इस धमकी को फर्ज़ी मान रही है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. इस पत्र में मेरठ के अलावा, हापुड़, गाज़ियाबाद, मुज़फ्फरनगर, अलीगढ़, खुरजा, कानपुर, लखनउ और शाहजहांपुर में धमाकों की चेतावनी दी गई.
इधर, पैरालिंपिक विजेताओं के सम्मान के लिए मेरठ पहुंच रहे सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनज़र मेरठ ज़िला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए तमाम रणनीतिक लोकेशनों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड रेलवे स्टेशन समेत शहर की अन्य महत्वपूर्ण लोकेशनों पर जांच पड़ताल में जुटे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top