Sports

Sunil Gavaskar big statement on pitch controversy IND vs AUS Border Gavaskar Trophy | IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने खोल दी टीम इंडिया की पोल, इस वजह से रैंक टर्नर पिच बनाने का लगाया आरोप!



IND vs AUS Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में अभी तक स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिले हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं और ये सभी मैच तीन दिन से पहले ही पूरे हो गए हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ करार दिया था. अब इन पिचों को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गावस्कर ने खोल दी टीम इंडिया की पोल
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि टीम इंडिया का मौजूदा पेस अटैक ज्यादा मजबूत नहीं है और इसलिए इस सीरीज में स्पिन फ्रेंडली पिचें बनाई जा रही हैं. गावस्कर ने इंडिया टुडे पर कहा, ‘भारत में 20 विकेट लेना आसान नहीं होता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कम अनुभव वाले मोहम्मद सिराज को हटा दें, तो मुझे नहीं लगता भारत का पेस अटैक अच्छा है. लेकिन सूखी पिच की मदद से भारत 20 विकेट निकाल सकता है. मुझे लगता है इसी वजह से ऐसी पिचें तैयार की जा रही हैं.’ 
बैटर्स का हो रहा टेम्परामेंट टेस्ट
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगे कहा, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के पास यही एक तरीका था, उनके पास और कोई विकल्प था ही नहीं. अगर आपके पास इससे बेहतर बॉलिंग अटैक होता, तो आप कुछ और कर सकते थे, लेकिन आपकी स्ट्रेंथ आपके स्पिनर हैं और मुझे लगता है इसलिए ही ऐसी पिचें तैयार की गईं. इन पिचों पर बल्लेबाजों का टेम्परामेंट टेस्ट हो रहा है.’
अहमदाबाद टेस्ट में ऐसी हो सकती है पिच 
टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस मैच में की पिच पर सभी की नजर रहने वाली है. राज्य संघ के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमें (पिच को लेकर) भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय ‘क्यूरेटर’ सामान्य पिच तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सीजन में किया है.’ उन्होंने कहा, ‘दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 (508) से अधिक का स्कोर बनाया था और गुजरात की टीम ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 से अधिक का स्कोर बनाया था. इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

माताओं को सावधानी! पहले सर्दी में अपने शिशु की सेहत पर विशेष ध्यान दें – हिमाचल प्रदेश समाचार

सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी सावधानियां सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे दस्तक देता है,…

Scroll to Top