अमेठी. यूपी के अमेठी में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस और कानून व्यवस्था बेहतर रहेगी. हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. यदि आपने होली पर हुड़दंग करने की सोची तो अभी से ही सावधान हो जाएं. अब पुलिस की कार्रवाई जेल तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि ऐसे लोगों पर सीधे मुकदमा दर्ज कर उन्हें जिला बदर किया जाएगा. बता दें कि अमेठी पुलिस ने होलिका दहन के सभी स्थानों को चिन्हित किया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.पुलिस ने अमेठी जनपद में 15 थानों में कुल 1768 स्थान ऐसे चयनित किए गए हैं, जहां पर होलिका दहन किया जाएगा. इसके साथ ही जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र के फुरसतगंज इलाके में बड़े मेले का आयोजन किया जाएगा. जबकि जिले भर में 11 स्थान ऐसे हैं. जहां पर जुलूस भी निकाले जाएंगे. वहीं, इस बार हुड़दंग करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए प्रशासन ने होलिका दहन और अलग-अलग स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किया है.ये हैं होलिका दहन के स्थानहोलिका दहन के लिए पुलिस ने कुल 1768 स्थान चयनित किए गए हैं. इसमें गौरीगंज में 11, मुंशीगंज में 87, जामो में 102, अमेठी में 122, पीपरपुर में 74, रामगंज में 45, संग्रामपुर में 135, मुसाफिरखाना में 152, बाजार शुकुल में 159, जगदीशपुर में 137, कमरौली में 75, मोहनगंज में 130, फुरसतगंज में 81, जायस में 102 और इन्हौना में 72 स्थान हैं.अमेठी एसपी ने कही ये बात अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी ने कहा कि होली के त्यौहार को लेकर पहले से ही गांव को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है. जहां पर अति संवेदनशील स्थान हैं, वहां पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही संवेदनशील और अन्य स्थानों पर पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही गांव पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा रही है और पुराने विवादों को निस्तारित किया जा रहा है. आगामी 7 और 8 तारीख को होली पर्व को बेहतर तरीके से मनाने के लिए पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई है. हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही कहा कि होली पर हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 18:20 IST
Source link
Revanth Says KTR Campaign is Like Item Song Dance
Hyderabad: Chief Minister A. Revanth Reddy compared the campaign of BRS working president K.T. Rama Rao with that…

