Uttar Pradesh

Holi 2023 amethi police deployed force on sensitive places



अमेठी. यूपी के अमेठी में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस और कानून व्यवस्था बेहतर रहेगी. हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. यदि आपने होली पर हुड़दंग करने की सोची तो अभी से ही सावधान हो जाएं. अब पुलिस की कार्रवाई जेल तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि ऐसे लोगों पर सीधे मुकदमा दर्ज कर उन्हें जिला बदर किया जाएगा. बता दें कि अमेठी पुलिस ने होलिका दहन के सभी स्थानों को चिन्हित किया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.पुलिस ने अमेठी जनपद में 15 थानों में कुल 1768 स्थान ऐसे चयनित किए गए हैं, जहां पर होलिका दहन किया जाएगा. इसके साथ ही जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र के फुरसतगंज इलाके में बड़े मेले का आयोजन किया जाएगा. जबकि जिले भर में 11 स्थान ऐसे हैं. जहां पर जुलूस भी निकाले जाएंगे. वहीं, इस बार हुड़दंग करने वाले लोगों से सख्‍ती से निपटने के लिए प्रशासन ने होलिका दहन और अलग-अलग स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किया है.ये हैं होलिका दहन के स्थानहोलिका दहन के लिए पुलिस ने कुल 1768 स्थान चयनित किए गए हैं. इसमें गौरीगंज में 11, मुंशीगंज में 87, जामो में 102, अमेठी में 122, पीपरपुर में 74, रामगंज में 45, संग्रामपुर में 135, मुसाफिरखाना में 152, बाजार शुकुल में 159, जगदीशपुर में 137, कमरौली में 75, मोहनगंज में 130, फुरसतगंज में 81, जायस में 102 और इन्हौना में 72 स्थान हैं.अमेठी एसपी ने कही ये बात अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी ने कहा कि होली के त्यौहार को लेकर पहले से ही गांव को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है. जहां पर अति संवेदनशील स्थान हैं, वहां पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही संवेदनशील और अन्य स्थानों पर पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही गांव पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा रही है और पुराने विवादों को निस्तारित किया जा रहा है. आगामी 7 और 8 तारीख को होली पर्व को बेहतर तरीके से मनाने के लिए पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई है. हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही कहा कि होली पर हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 18:20 IST



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top