Delhi Capitals IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज इसी महीने 31 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन की शुरुआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम बड़ी टेंशन में फंसती नजर आ रही है. पिछले सीजन ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन इस बार वह कार एक्सीडेंट के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं. इन सब के बीच दिल्ली कैपिटल्स का एक और बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है. ये खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम द्वारा किए गए आकलन के बाद नॉर्खिया को एहतियात के तौर पर आराम करने के लिए कहा गया है. एनरिक नॉर्खिया अगर अपनी चोट से उबर नहीं पाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ सकती है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दिया ये अपडेट
सीएसए ने एक बयान में कहा, ‘प्रोटियाज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को एहतियात के तौर पर पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने सेंचुरियन में पहले मैच में 5/36 और 1/48 विकेट लिए थे, जिसे प्रोटियाज ने 87 रन से जीता था. एनरिक नॉर्खिया की जगह किसी और खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया है. अफ्रीका टीम में अन्य तेज गेंदबाज विकल्पों में कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसेन और वियान मूल्डर शामिल हैं.
साउथ अफ्रीका ने जीता था पहला मैच
दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, लेकिन पहले मैच में जीत के बावजूद साउथ अफ्रीका सात जून को ओवल में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेल्ट को भी पारिवारिक कारणों से टीम से बाहर कर दिया गया था. सेंचुरियन में पहला टेस्ट उनकी भूमिका में आखिरी मैच था, क्योंकि उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

How & When to Get Tickets, Dates, Cities & More – Hollywood Life
Image Credit: Corbis via Getty Images The Foo Fighters are gearing up for another unforgettable chapter. The band…