Uttar Pradesh

Indian Railways announces Chhapra Secunderabad Chhapra Holi special train via Siwan



रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने होली में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा-सिकंदराबाद-छपरा होली विशेष ट्रेन ( 05303/05304) का ऐलान किया है. यह ट्रेन छपरा से 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को और सिकंदराबाद से 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को 3 फेरे में लगाएगी. वहीं, इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से सम्बंधित मानकों का पालन करना होगा.

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. साथ ही बताया कि चलाई जा रही ट्रेन में एसी थर्ड (10 कोच) और एसी सेकंड (3) सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

आपके शहर से (भोपाल)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

इन रूट्स से ट्रेनों का होगा संचालनगाड़ी संख्या 05303 छपरा-सिकंदराबाद होली विशेष ट्रेन का संचनलन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शानिवार को छपरा से 3:50 बजे प्रस्थान कर 04:40 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद 04:45 बजे प्रस्थान कर 05:25 बजे थावे, तमकुहीरोड़, पड़रौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, ओराई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, भोपाल से इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागंजनगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम और काजीपेट से छूटकर सिकंदराबाद पहुंचेगी.

वहीं, वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05304 सिकंदराबाद-छपरा होली विशेष ट्रेन का संचलन 15 से 27 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से रात 21:00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रामगुंडम, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागंजनगर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ओराई से 22:22 बजे से प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01:30 बजे, ऐशबाग, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, तमकुही रोड़, थावे से 13:05 बजे सीवान जक्शन पहुंचेगी. इसके बाद 13:10 बजे छूटकर 14:20 बजे छपरा पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Holi, Holi festival, Holi Special Trains, Indian Railways, Siwan newsFIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 10:02 IST



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top