मेरठः होली के पावन पर्व पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी रूट पर बसों का संचालन निरंतर जारी रखा जा रहा है. इसके लिए रोडवेज विभाग द्वारा विशेष रूप से योजना तैयार की गई है. इसके लिए चालक व परिचालक को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया जाएगा. दरअसल, हर बार होली से चार-पांच दिन पहले ही चालक व परिचालक भी होली की छुट्टी लेकर घर चले जाते हैं. इससे बसों के संचालन के लिए दिक्कत होती है. इन्हीं बातों को देखते हुए अब की बार यह प्रक्रिया अपनाई गई है.मेरठ आरएम केके शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार होली पर सभी रूटों पर विशेष रूप से बसों का संचालन किया जाएगा. इसके लिए चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, ताकि वे छुट्टी न करें. कहा कि जो भी चालक व परिचालक स्वेच्छा से 3 मार्च से लेकर 13 मार्च तक निरंतर बसों का संचालन जारी रखेंगे. उनको वेतन से अलग ₹4000 राशि इनाम में दी जाएगी.9 दिन का वेतन अधिक दिया जाएगाअगर कोई रंग वाले दिन छुट्टी लेता है और 9 दिनों तक सेवाएं देता तो उसको 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 9 दिनों का वेतन अधिक दिया जाएगा. इतना ही नहीं, आरएम ने बताया कि जो भी कर्मचारी उस दिन वर्कशॉप में गाड़ियों के मेंटेनेंस की देखरेख भी करेंगे, उनको भी 10 दिनों के हिसाब से 1200 और 9 दिनों के हिसाब से ₹1000 इनाम राशि दी जाएगी. वहीं, परिचालक हरिओम ने कहा कि सरकार की मुहिम अच्छी है. रोडवेज कर्मचारी व यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 17:55 IST
Source link
Security tightened at Indian Assistant High Commission, visa centre in Sylhet amid protests
Security has been stepped up at the Indian Assistant High Commission office and the visa application centre in…

