Ian Chappell Statement: टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में हार मिलने के बाद टीम पर सवाल खड़े होने लगे हैं. एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने टीम पर सवाल खड़े करते हुए टीम में इस खिलाड़ी का ना होना हार की वजह बताया है. बता दें, कि तीसरे टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों का बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन रहा. पहली पारी में टीम इंडिया ने 109 रनों पर ही सिमट गई थी जबकि दूसरी पारी में टीम 163 रन ही बना सकी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिग्गज ने बताई टीम की कमजोरी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने बताया है कि ऋषभ पंत का टीम में ना होना कितना भारी हो सकता है. यह टीम ने देख लिया है ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए चैपल ने कहा कि भारतीय टीम में ऋषभ पंत का ना होना एक बड़ा अंतर पैदा कर देता है. भारतीय टीम को पता चल गया होगा कि ऋषभ पंत टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.
एक्सीडेंट के चलते टीम से बाहर हैं पंत
बता दें, कि ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसके बाद उनका टीम में आना मुश्किल था. डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक पंत अभी चोट से उबर रहे हैं. उनको टीम में वापसी करने में समय लगेगा. भारतीय टीम में पंत की जगह केएस भरत को मौक मिला था लेकिन भरत खेले गए तीनों मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. उनके बल्ले से अभी तक मात्र 57 रन ही निकले हैं.
आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी के पास कितना पैसा है – हॉलीवुड लाइफ
जिम कुर्टिस की जीवनी: जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी की कमाई और नेट वर्थ जिम कुर्टिस ने स्वास्थ्य और…

