Sports

IND vs AUS Andrew McDonald on indore test win before India vs Australia 4th Test | IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बदले तेवर, टीम के हेड कोच ने ही कह दी ये बड़ी बात



India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (IND AUS Ahmedabad Test) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड (Andrew McDonald) ने स्वीकार किया है कि भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों में चुनौती देने के लिए पूरी तरह से परफेक्ट होना जरूरत होता है, उनकी टीम ने इस दौरे के बारे में जो सोचा था उसके मुकाबले इंदौर टेस्ट में दोगुना अधिक हासिल किया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मैकडॉनल्ड ने दिया ये बड़ा बयान
चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट को तीन दिनों के अंदर हार कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंदौर टेस्ट मैच में शानदार वापसी की. टीम ने पहली गेंद से ही स्पिनरों की मददगार पिच पर भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. मैकडॉनल्ड ने ईएसपीन क्रिकइंफो से कहा, ‘आप जब भारत में खेलते हैं तो सफलता के लिए आपको परफेक्शन हासिल करना होता है उसके आसपास होना पड़ता है. मुझे लगता है 11 रनों के भीतर छह विकेट गंवाने के अलावा हम उस मैच में उस परफेक्शन के करीब रहे.’
उपमहाद्वीप की परिस्थितियों पर कही ये बात
मैकडॉनल्ड ने कहा कि टीम के मुख्य खिलाड़ी उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेलने के बारे में सीख रहे है और इससे भविष्य में उन्हें बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘उपमहाद्वीप में हर खिलाड़ी की यात्रा कही से शुरू होती है और मुझे विश्वास है कि खिलाड़ियों का एक समूह है, जो अगली बार अधिक अनुभव के साथ यहां आयेगा और चुनौतियों के लिए तैयार होगा. उपमहाद्वीप के इस भाग (भारत) में अन्य हिस्सों की तुलना में अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.’
इस वजह से गंवाया दिल्ली टेस्ट
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर एक सेशन में टीम ने खराब क्रिकेट नहीं खेला होता तो ऑस्ट्रेलिया के बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका होता. उन्होंने कहा कि इंदौर में टीम को किस्मत का भी साथ मिला. कोच ने कहा, ‘मार्नुस लाबुशेन नो बॉल पर बोल्ड हुए थे. इसके अलावा हमने अवसरों को भी बखूबी भुनाया. उस्मान ख्वाजा ने उड़ते हुए कैच लपका.  लेग स्लिप पर स्टीव स्मिथ के कैच ने इस मुकाबले को जीतने में बड़ा योगदान है. दिल्ली टेस्ट से यदि हम तुलना करें तो स्मिथ ने पहली स्लिप और मैट रेनशॉ ने लेग स्लिप पर एक-एक कैच टपका दिया था. एक घंटे के खराब खेल से हमने सब कुछ गंवा दिया. अच्छा क्रिकेट खेलने के बावजूद हमें इसकी कीमत टेस्ट मैच गंवा कर चुकानी पड़ी.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top