Marion Biotech Company license canceled: उज्बेकिस्तान की सरकार द्वारा नोएडा की कफ सिरप कंपनी डॉक 1 मैक्स के सेवन से बच्चों की मौत के आरोप पर भारत सरकार ने कंपनी पर बड़ा एक्शन लिया है. केंद्र सरकार ने राज्य ड्रग कंट्रोलर अथॉरिटी से मैरियन बायोटेक का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मैरियन बायोटेक से परीक्षण के लिए 36 सेंपल में से 22 सैंपल में एथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट पाई गई थी.
Source link
Minister’s letter of resignation should come to me, not CM: West Bengal Governor
NEW DELHI: West Bengal Governor C V Ananda Bose said on Tuesday that he was yet to receive…

