Sports

IND vs AUS Captain Rohit sharma Bahubali avatar may be seen in Ahmedabad Test virat kohli can be out playing 11 | IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में कप्तान रोहित का दिखेगा बाहुबली अवतार, लेंगे अपने क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा फैसला!



India vs Australia 4th Test, Rohit Sharma Decision: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) खेली जा रही है. टीम इंडिया ने तीन मैचों के बाद सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है. इंदौर में मेजबानों को हार झेलनी पड़ी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में पहली जीत दर्ज की. अब इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च से खेला जाएगा. इस बीच कई क्रिकेट फैंस को प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव की उम्मीद है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. यह मुकाबला 9 मार्च से शुरू होगा. इससे पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हराया. टीम इंडिया उस मुकाबले की पहली पारी में 109 जबकि दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया. दिलचस्प बात है कि अभी तक सीरीज के तीनों ही मैच 3-3 दिन मे समाप्त हो गए.
विराट को बाहर करेंगे रोहित?
कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. यह उनके करियर का सबसे बड़ा फैसला साबित हो सकता है. वह अपनी ही टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बाहर कर सकते हैं. इसका कारण विराट के आंकड़े हैं. उनका बल्ला सीरीज में अभी तक शांत रहा है. इतना ही नहीं, टेस्ट करियर में उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स मैदान पर 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से वह इस लंबे फॉर्मेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
5 पारियों में बना पाए हैं केवल 111 रन
विराट कोहली इस सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वह 3 मैचों की 5 पारियों में केवल 111 रन बना सके हैं. नागपुर टेस्ट में उन्होंने केवल 12 रन बनाए. इसके बाद अपने घरेलू मैदान यानी दिल्ली में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 64 रन (44, 20)  बनाए. इंदौर में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा और वह दो पारियों में 22 और 13 रन बना सके.
25 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन
34 साल के विराट कोहली ने अभी तक करियर में 107 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 8230, वनडे में 12809 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4008 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विराट के नाम 10479 जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 14251 रन दर्ज हैं. ओवरऑल टी20 करियर में विराट ने अभी तक 11326 रन बनाए हैं. शायद ही अभी तक कोई ऐसा मौका होगा जब  विराट को टीम से बाहर निकाला गया हो. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए यह फैसला लेना कोई आसान बात नहीं होगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top