Sports

India vs Australia Mark Taylor big statement on Border Gavaskar Trophy pitches | IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खराब पिचों का इस्तेमाल हुआ, इस दिग्गज ने लगा दिया ये बड़ा आरोप!



India vs Australia Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. ये तीनों ही मैचों का नतीजा 3 दिन के अंदर ही निकला है, ऐसे में तीनों मैचों की पिच पर जमकर बवाल मचा हुआ है. इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अब तक इस्तेमाल की गई तीनों पिचों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की पिच तैयार करने में कुछ हद तक चालबाजी की गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इंदौर की पिच को बताया खराब
भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और अहमदाबाद में एक टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है. नागपुर और नई दिल्ली की पिचों को आईसीसी ने औसत रेटिंग दी जबकि मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा इंदौर की पिच को खराब करार दिया गया. इस खराब रेटिंग से इंदौर को तीन डिमैरिट अंक भी मिले और ये अंक पांच साल की अवधि के लिए बने रहेंगे. भारतीय टीम दोनों पारियों में 109 और 163 रन के स्कोर पर सिमट गई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए और फिर तीसरे दिन सुबह उसने 76 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की.
मार्क टेलर ने दिया ये बड़ा बयान
टेलर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से इंदौर की पिच रेटिंग को सही करार देते हुए कहा, ‘मैं इससे सहमत हूं. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि सीरीज के लिए पिचें पूरी तरह से खराब रही हैं. ईमानदारी से कहूं तो इंदौर की पिच तीनों में से सबसे खराब थी. मुझे नहीं लगता कि पिच पर पहले दिन से ही स्पिनरों को इतनी मदद मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘मैच के चौथे या पांचवें दिन अगर ऐसा होता है तो चीजें समझ में आती है लेकिन अगर पहले दिन से ही गेंद इतना अधिक टर्न ले तो यह खराब (पिच) तैयारी का नतीजा है. मुझे लगा कि इंदौर की पिच बहुत खराब है और उसी हिसाब से रैंकिंग दी जानी चाहिए थी.’
सुनील गावस्कर खराब रेटिंग दिए जाने से खुश नहीं
भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर हालांकि इंदौर की पिच को खराब रेटिंग दिए जाने से खुश नहीं है. उन्होंने गाबा की पिच का उदाहरण दिया, जहां दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट दो के भीतर समाप्त होने के बावजूद आईसीसी द्वारा औसत से खराब रेटिंग दी गई थी. टेलर ने उनसे असहमति जताते हुए कहा कि ब्रिसबेन की पिच दोनों टीमों के लिए समान थी जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीन टेस्ट के लिए पूरी से स्पिनरों की मददगार पिच तैयार की गयी थी.
चालबाजी के साथ ऐसी पिचें तैयार की गई
ऑस्ट्रेलिया के इस कप्तान ने कहा, ‘गाबा की पिच पर अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को भी उतना ही (ऑस्ट्रेलिया के रूप में) मदद मिली करता क्योंकि उनके पास चार बहुत अच्छे तेज गेंदबाज थे. भारतीय पिचों के मामले में ऐसा नहीं है. यहां चालबाजी के साथ ऐसी पिचें तैयार की गई है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे हमारे स्पिनरों को हुनर दिखाने का मौका मिला और उन्होंने भारत की सोच से कहीं अच्छा प्रदर्शन किया.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

माताओं को सावधानी! पहले सर्दी में अपने शिशु की सेहत पर विशेष ध्यान दें – हिमाचल प्रदेश समाचार

सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी सावधानियां सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे दस्तक देता है,…

Scroll to Top