अमेठी. यूपी के अमेठी में होली के त्यौहार को लेकर उत्साह दिखना शुरू हो गया है. बाजार पूरी तरीके से गुलजार है.बाजारों में ग्राहकों के लिए तरह-तरह की पिचकारिया और और नई नई चीजें उपलब्ध है. ताकि ग्राहक होली का आनंद भरपूर तरीके से ले सकें. अमेठी के हर छोटे-बड़े चौराहों पर दुकानें सज गई हैं और ग्राहकों को लुभाने के लिए लोग तरह-तरह के कलर और अनोखी पिचकारी भी रख रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर अभी त्यौहार को लेकर उत्साह कम दिख रहा है. ऐसे में व्यापारियों को बेहतर व्यापार की उम्मीद है.बाजारों में त्यौहारों को लेकर हर बार की तरह इस बार भी उत्साह दिख रहा है. इस बार ग्राहकों के लिए बिना केमिकल के बने रंग के साथ गुलाल, अबीर, टी-शर्ट कुर्ते, पजामे के साथ होली के रंग में रंगने वाली टोपिया भी उपलब्ध है. इसके साथ ही स्प्रे कलर सहित कई प्रकार के अलग-अलग डिजाइनर मुखौटे भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बच्चे दुकानों पर आकर्षित हो सके, इसके लिए छोटा भीम सहित अन्य गुड्डे गुड़ियों के आकार में टोपियां स्प्रे कलर और छोटा भीम मुकुट की बाजार में बिक्री ज्यादा देखी जा रही है. बच्चे भी इसी मुकुट व स्प्रे कलर की तरफ आकर्षित हो रहे है.5 रूपए से लेकर हजार रुपए तक है सामानबाजारों में सभी सामान को खरीद सकते हैं और अपने त्यौहार को बेहतर तरीके से बना सकें. इसके लिए सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे सामान बाजार में उपलब्ध किए गए हैं. जिनमें पिचकारियों की बात करें तो 5 रूपये से लेकर 500 तक की पिचकारी के साथ अलग-अलग रंग कपड़े के साथ होली खेलने के लिए हर्बल गुलाल भी उपलब्ध किए गए हैं. खास बात यह है कि बाजारों में हर वर्ग के लोग सामान खरीद सके इसके लिए सभी दामों में सामान दुकानों पर उपलब्ध है.दुकानदार उत्तम कुमार अग्रवाल बताते हैं कि होली पर ग्राहकों की डिमांड के लिए अलग-अलग चीजें और बेहतर चीजें उपलब्ध हैं. हमारे पास स्प्रे कलर है नए नए मॉडल की पिचकारी हैं. लाइट युक्त मुकुट है. इसके साथ ही हर बार की तरह इस बार नई-नई चीजें आई हैं. जो ग्राहकों को निर्धारित दामों में उपलब्ध कराई जाएंगी.एक और व्यापारी सुशील जायसवाल ने बताया कि इस बार बाजार में रौनक कम है. हर बार की तरह इस बार बाजार में सन्नाटा है. अब यह महंगाई का असर है या फिर लोग अभी तैयारी नहीं किए हैं. त्यौहार की बाजार में उत्साह कम दिख रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 19:46 IST
Source link
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

