Uttar Pradesh

Rats drink seized alcohol in GRP police station Jhansi



रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. यूपी के झांसी जिले में इनसानों के साथ ही अब चूहे शराबी हो गए हैं. झांसी के चूहे इतने शराबी हो गए हैं कि वह थोड़ी बहुत नहीं बल्कि हजारों रुपए की शराब गटक गए हैं. पूरा मामला झांसी के रेलवे पुलिस थाना से जुड़ा हुआ है. दरअसल राजकीय रेलवे पुलिस थाना के मालखाने में रखी लगभग 1 लाख रुपए की शराब चूहे गटक गए हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक सामान की तलाश में मालखाने के दरवाजे खोले गए.

दरअसल जीआरपी थाने में विभिन्न मामलों में जो शराब पकड़ी जाती है और फिर उसे मालखाने में रखा जाता है. कई ऐसे मामले हैं जिनमें वर्षों तक निस्तारण नहीं हो पाया और शराब के सभी पीपे मालखाने में ही बंद पड़े रहे. कुछ दिन पहले जब एक मामले का निस्तारण हुआ और संबंधित व्यक्ति का सामान लौटाने के लिए मालखाने को खोला गया, तो पूरे मालखाने में से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जमीन भी गीली थी. जब सिपाहियों ने इसका कारण पता लगाना शुरू किया, तो पता चला कि चूहों ने शराब के पीपे कुतर दिए थे.

चूहों ने पहुंचाया काफी नुकसानलगभग 1 लाख रुपए का नुकसान होने के बाद चूहों के शराब पीने की बात झांसी में चर्चा का विषय बन गई. जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि चूहों ने बरामद की गई शराब को काटकर बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही अन्य कई चीजों को भी नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल मालखाने की सफाई करवा कर चीजों को व्यवस्थित कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Liquor Mafia, Liquor store, UP newsFIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 10:44 IST



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top