Uttar Pradesh

Holi 2023 up roadways jhansi division makes fullproof plan for festival no overcrowding in buses



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसीः इस बार होली पर अपने घर जाने वाले लोगों को बस में धक्के नहीं खाने होंगे. यात्रियों को बस में भीड़ का सामना न करना पड़े, इसलिए रोडवेज द्वारा झांसी मंडल में 40 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. हर साल त्योहारों पर बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ हो जाती है. सबसे अधिक भीड़ दिल्ली और गोरखपुर जाने वाली रूट की बसों पर होती है. इसको देखते हुए रोडवेज ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. होली के मद्देनजर झांसी मंडल रोडवेज अपने सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा.

साथ ही लोकल रूट पर भी बसों के अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे. झांसी से मऊरानीपुर, गुरसराय, गरौठा, बंगरा जैसे लोकल रूटों पर भी बसों के अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे. अतिरिक्त फेरे चलाने वाले बस चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. यात्रियों को बस अड्डे पर कोई समस्या न हो इसके लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है.

एक्स्ट्रा ड्यूटी पर मिलेगा एक्स्ट्रा पैसाझांसी मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सभी अधिकारियों और स्टाफ की ड्यूटी 24 घंटे लगा दी गई है. इस दौरान किसी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. वर्कशॉप में जो बसें खड़ी हैं, उन्हें भी दुरुस्त करके रूट पर उतारा जा रहा है. साथ ही परिचालकों की कमी की वजह से जो बसे नहीं चल पा रही थी, उनमें भी कंडक्टर की तैनाती करके अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. जो चालक लगातार 10 दिन 300 किलोमीटर प्रतिदिन के एवरेज से बस चलाएगा उसे ₹4000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Holi, Jhansi news, UP news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 20:27 IST



Source link

You Missed

Jharkhand BJP to issue 'arop patra' to reveal 'true face' of Hemant Soren government 2.0
Top StoriesNov 6, 2025

झारखंड बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के ‘सच्चे चेहरे’ को उजागर करने के लिए ‘आरोप पत्रा’ जारी करेगी

रांची: झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर ‘अरोप पत्रा’ तैयार करने…

Scroll to Top