Sports

Shahid Afridi Big Statement on Babar Azam Virat Kohli is better than Babar Babar is not a class player |PAK: पूर्व क्रिकेटर ने बाबर पर दिया ऐसा बयान मच गया तहलका, साथी खिलाड़ी ने ही खोल दी पोल



 Virat kohli vs Babar Azam: भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. एक बार फिर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक नई बात ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय स्टार विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने बयान से पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मचा दी है. इस पूर्व पाक क्रिकेटर ने विराट कोहली को बाबर आजम से बेहतर बता दिया है जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मच गया है.   कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बाबर से बेहतर हैं विराट कोहली
दरअसल, पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने समा टीवी में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जो पाकिस्तान टीम और उनके क्रिकेट फैंस को कभी हजम नहीं होगा. अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम भले ही नंबर-1 खिलाड़ी हैं लेकिन वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के काबिल नहीं हैं. जो क्लास विराट और डिविलियर्स में है वह बाबर में नहीं है. अफरीदी ने कहा कि उन्हें मैच फिनिशिंग करना नहीं आता. वह अभी तक मैच फिनिशर के रूप में अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं. 
साथी खिलाड़ी ने भी गिना दी कमी 
इतना ही नहीं, पाकिस्तान टीम के साथ खिलाड़ी इमाम उल हक जोकि इस लाइव कार्यक्रम के हिस्सा थे उन्होंने भी बाबर की कमियां गिना दीं. उन्होंने कहा कि बाबर से मेरी इस बारे में बात भी होती है, उनमें कुछ कमियां जरूर हैं. वह खुद कहता है कि मैं चाहता हूं कि मैं मैच फिनिश करने आऊं. इमाम ने आगे कहा कि उनसे गेंदबाज डरते नहीं हैं. वह 50 रन भी बना लेते हैं उसके बाद भी गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी से नहीं डरते. बाबर में इसी चीज की कमी है. अगर वह यह ठीक कर लें तो पाकिस्तान और उनको इसका फायदा जरूर मिलेगा. 
बाबर के पास टॉप बनने का मौका 
हालांकि, इमाम उल हक ने उनकी तारीफ भी की. बाबर की तारीफ में उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. बाबर की तुलना विराट और डिविलियर्स से इसलिए होती हैं क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं .अगर वह अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता ले आएं, तो वह भी विराट-डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में आ जाएंगे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top