India vs Australia, 3rd Test: इंदौर के होलकर मैदान पर आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. भारत दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा. दरअसल, टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह न सिर्फ टेस्ट सीरीज का कब्जा जमा लेगी, बल्कि एक बड़ा महारिकॉर्ड भी बना देगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इंदौर में टीम इंडिया रचेगी इतिहास
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा देती है तो वह अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. फिलहाल भारत ने अपने घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती हुईं हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हराकर अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत लेती है, जो वह अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आसपास भी कोई टीम नहीं है.
भारतीय टेस्ट टीम के लिए पूरा भारत किला है
भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. भारत ने घर में पिछले 44 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं. भारतीय टेस्ट टीम के लिए पूरा भारत किला है.
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के नाम अब तक है लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – टीम इंडिया ने 4-0 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2013)
2. वेस्टइंडीज बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2013)
3. साउथ अफ्रीका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-0 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2015)
4 .न्यूजीलैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2016)
5. इंग्लैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 4-0 (5) से जीती टेस्ट सीरीज (2016)
6. बांग्लादेश बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (1) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)
7. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-1 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)
8. श्रीलंका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)
9. अफगानिस्तान बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (1) से जीती टेस्ट सीरीज (2018)
10. वेस्टइंडीज बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2018)
11. साउथ अफ्रीका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2019)
12. बांग्लादेश बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2019)
13. इंग्लैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 3-1 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2021)
14. न्यूजीलैंड बनाम भारत – टीम इंडिया ने 1-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2021)
15. श्रीलंका बनाम भारत – टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2022)
16. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-0 (4) से आगे (2023) (सीरीज के दो मैच अभी बाकी)
2013 से घर में भारत का रिकॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट में)
मैच – 44जीत – 36हार – 2ड्रॉ – 6
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Mexico City protesters attack police in violent anti-government march
NEWYou can now listen to Fox News articles! Thousands of protesters swarmed Mexico City on Saturday, attacking police…

