Health

five weight loss tips that helps in reduce fat while sleeping janiye weight loss karne ka tarika samp | Weight Loss Tips: रात में सोते-सोते कम हो जाएगा आपका वजन, बस अपना लीजिए ये 5 उपाय



Weight loss tips: वेट लॉस करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन अगर हम कहें कि आपका वेट सोते-सोते कम हो जाएगा, तो क्या आप मानेंगे? शायद नहीं. लेकिन ये सच है कि कुछ असरदार टिप्स को अपनाने के बाद आप सोते हुए भी वजन घटा सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ शानदार वेट लॉस टिप्स को फॉलो करना होगा. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Weight loss while sleeping: सोते हुए वेट लॉस करने के 5 टिप्सजब हम नींद में होते हैं, तब भी हमारे शरीर के अंदरुनी अंग कार्य करते रहते हैं. इसलिए, नींद के दौरान वेट लॉस करना मुमकिन है और आपका शरीर अतिरिक्त फैट को घटाने का कार्य करता रहता है. इसलिए, इन टिप्स को अपनाने से सोते हुए भी वेट लॉस किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: How to reduce belly fat: रोजाना ऐसे खाएं लहसुन की 1 कली, सिर्फ 7 दिन में पेट हो जाएगा अंदर
1. ग्रीन टीग्रीन टी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है. जिससे आपका शरीर सोते हुए भी फैट बर्न करता रहता है. आप रोजाना 3 कप ग्रीन टी पीने से 3.5 प्रतिशत ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं.
2. रात में एक्सरसाइजरात में भारी वेट के साथ एक्सरसाइज करने से नींद के दौरान वजन कम किया जा सकता है. क्योंकि, एक्सरसाइज करने के 16 घंटे तक मेटाबॉलिज्म तेज रहता है और शरीर अतिरिक्त फैट को एनर्जी के रूप में इस्तेमाल करता रहता है.
3. सोने से पहले केसीन प्रोटीन शेक का सेवनएक्सरसाइज के बाद सोने से पहले केसीन प्रोटीन शेक पीना चाहिए. यह प्रोटीन शेक धीरे-धीरे पचता है और रातभर मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखता है. इससे शरीर एनर्जी के लिए मसल्स की जगह सिर्फ फैट का इस्तेमाल करता है.
ये भी पढ़ें: One exercise for full body: रोजाना 2 मिनट करें सिर्फ 1 एक्सरसाइज, शरीर की हर मसल को बना देगी ताकतवर
4. ठंडे पानी से नहाएंएक्सपर्ट्स के अनुसार, शरीर का ब्राउन फैट कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. लेकिन शरीर में काफी कम ब्राउन फैट होता है, जो कि कंधों और गर्दन के पीछे मौजूद होता है. अगर आप रात में जिम के बाद 30 सेकेंड ठंडे पानी से नहाते हैं, तो यह ब्राउन फैट पूरी तरह एक्टिव हो जाता है और आप ज्यादा कैलोरी बर्न कर पाते हैं.
5. इंटरमिटेंट फास्टिंगवेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग काफी फायदेमंद होती है. इसमें 24 घंटों में से कुछ घंटे खाने की छूट होती है और बाकी के घंटे आपको भूखा रहना होता है. फास्टिंग के समय शरीर पहले से जमा शुगर और फैट को बर्न करके एनर्जी के रूप में इस्तेमाल करता है.
कम सोने से बढ़ सकता है वजनकम सोने से शरीर में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ने लगता है, जिससे गट के माइक्रोब्स नकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं. माइक्रोब्स में असंतुलन आने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और शरीर पर अतिरिक्त फैट चढ़ने लगता है. इसके अलावा, रात को देर से सोने पर जंक फूड या अस्वस्थ खानपान की आशंका भी बढ़ जाती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top