Sports

इंदौर टेस्ट में अश्विन बनेंगे ‘बादशाह’, इंटरनेशनल क्रिकेट में कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड को कर देंगे ध्वस्त| Hindi News



IND vs AUS, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से इंदौर के होलकर मैदान पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इंदौर में खेले जाने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन महान क्रिकेटर कपिल देव का एक ‘महारिकॉर्ड’ ध्वस्त कर देंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह न सिर्फ टेस्ट सीरीज का कब्जा जमा लेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इंदौर टेस्ट में अश्विन बनेंगे ‘बादशाह’
रविचंद्रन अश्विन अगर तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन इंदौर टेस्ट मैच में यदि 2 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट्स लेने के मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए कपिल देव ने 687 इंटरनेशनल विकेट्स झटके हैं, जबकि अश्विन के नाम अभी 686 इंटरनेशनल विकेट्स लेने का रिकॉर्ड है. 
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 956 विकेट
2. हरभजन सिंह – 711 विकेट
3. कपिल देव – 687 विकेट
4. रविचंद्रन अश्विन – 686 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 685 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 576 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 468 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 463 टेस्ट विकेट 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 463 टेस्ट विकेट
3. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट
4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट
5. ईशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Former Uttarakhand CM Harish Rawat escapes unhurt after convoy vehicle hits escort car near Meerut
Top StoriesOct 19, 2025

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मेरठ के पास एस्कॉर्ट कार को टक्कर लगने के बाद बिना किसी चोट के बचाया गया

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत को शनिवार शाम को मेरठ के पास…

वृश्चिक राशि: 7 ग्रहों का अशुभ योग बना रहा है 'जाल', जानें अचूक उपाय
Uttar PradeshOct 19, 2025

बाराबंकी पुलिस द्वारा शुरू की गई देवा मेला के दौरान बुजुर्गों को देवा मेला का परिचर्चित पर्यटन प्रोग्राम, पूरे देश में सराहा जा रहा है।

बाराबंकी पुलिस ने किया सराहनीय काम, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरों पर लौटी मुस्कान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी…

Scroll to Top