Uttar Pradesh

Photo exhibition organized in basti information being given about government welfare schemes



रिपोर्ट – कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्तीः उत्तर प्रदेश सूचना विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सरकार के विकास कार्यों को लेकर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में बस्ती जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर में भी सूचना विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस के संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं चित्रण किया जा रहा है. इसका उद्देश्य है की आम जनमानस को प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से रूबरू कराना है. यह प्रदर्शनी यहां पर तीन दिनों तक चलेंगी.

आपको बता दे की राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को इस चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर जाना और देखा जा सकता है. चित्र प्रदर्शनी को देखने के लिए पूरे दिन जनमानस की भीड़ लगी रही. चित्र प्रदर्शनी में जी-20, रोजगार के अवसर, महिलाओं की शिक्षा सुरक्षा एवम् सम्मान, उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर, गरीबों के कल्याण के लिए जारी योजनाएं और बजट, सर्वाधिक मेडिकल कालेज वाला प्रदेश, गन्ना किसानों के भुगतान के लिए दो लाख करोड़ रुपए, स्टार्टअप इन यूपी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना, प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना, शौचालय निर्माण, स्थानीय उत्पाद एवम् शिल्पकार को अंतरराष्ट्रीय पहचान, ऑपरेशन कायाकल्प, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स में अग्रणी प्रदेश, एक्सप्रेस वे का विशाल नेटवर्क, मोक्षदायनी काशी, गोरखनाथ की तपोभूमि, अलौकिक श्रीराम नगरी अयोध्या आदि कल्याणकारी योजनाओं का चित्र प्रदर्शनी की जा रही है.

लोगों तक पहुंचे हर योजना

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी यहां पर तीन दिनों तक चलेंगी.इसमें सरकार के सभी विकास कार्यों को इसमें दर्शाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 17:31 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top