Uttar Pradesh

Hi tech nursery ready – Raebareli News : रायबरेली में बनकर तैयार हुई हाईटेक नर्सरी, अब किसानों को नहीं पड़ेगा भटकना – News18 हिंदी



रिपोर्ट-सौरभ वर्मा

रायबरेली.प्रदेश सरकार किसानों को लगातार उन्नतशील बनाने के लिए प्रयासरत हैं. सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे कि किसान हाईटेक तरीके से खेती कर सकें और साथ ही उन्नतशील किस्मों के बीज व पौधों का उपयोग कर सकें. इसके लिए सरकार ने रायबरेली जनपद में हाईटेक नर्सरी का निर्माण करा रही है. जो लगभग पूरा हो चुका है. इसके बनने से किसानों को उन्नत सील किस्म के सब्जियों और फलों के पौधों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब यह सभी पौधे जनपद नहीं मिल जाएंगे. इसी के साथ ही पड़ोसी जनपद के किसानों को भी इसका लाभ होगा आपको बताते चलें कि रायबरेली जनपद के विकास क्षेत्र शिवगढ़ में बन रही है .जहां पर उन्नति प्रजाति के पौधे किसानों को आसानी से मिल जायेंगे.

यहां पर सभी प्रकार के उन्नत प्रजाति के पौधे किसानों को उपलब्ध रहेंगे. जिससे वह अच्छे से अच्छा उत्पादन कर खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं. यहां पर सब्जी फल कि लगभग दर्जनों प्रजातियों के पौधे मिलेंगे यहां पर अमरूद पपीता के साथ ही आम की कई प्रजातियां रोग रहित मिलेंगे. यहां पर सब्जियों में शिमला मिर्च, हरी मिर्च, गोभी, टमाटर, लौकी, कद्दू, बैंगन समेत अन्य सब्जियों के 15 लाख पौधे तैयार किए जाएंगे. जिले के किसानों के साथ ही आसपास के जिलों के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.

जिले के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

न्यूज 18 लोकल की टीम को जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी केशव राम चौधरी ने बताया की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है. जिसके लिए जिले में हाईटेक नर्सरी स्थापित की जा रही है. यहां पर किसानों को उन्नत प्रजाति के फल एवं सब्जियों के पौधे मिलेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर सब्जियों एवं फलों के लगभग 15लाख पौधों का उत्पादन किया होगा. जिसके लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. साथ ही आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों को उन्नत प्रजाति के पौधों के लिए भटकना पड़ता था.लेकिन जिले में हाईटेक नर्सरी बन जाने से जिले के किसानों को कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 17:21 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top