Uttar Pradesh

Roads changing from pradhan mantri gram sadak yojana in barabanki



रिपोर्ट -संजय यादव

बाराबंकी. बाराबंकी जिले के सुदूर गांवों तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के जरिये विकास की रोशनी पहुंचने लगी है. खासतौर पर ग्रामीण, किसानों, व्यापारियों और खेतिहर मजदूरों की जिंदगी को रफ्तार मिली है.

ग्रामीण सड़कों से गांव के लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थितियों में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव आये है. इससे स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी सुविधाओं में वृद्धि और बीमारों को समय पर अस्पताल पहुचाने में मदद मिल रही है.

किसानों के लिए मंडियों तक अपनी उपज ले जाकर बेचने की सुविधा इन सड़कों से मिली है.इन सड़कों की बदौलत ही ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार व जीवनयापन के साधन बढ़े है. बाराबंकी जिले में 244 करोड़ रुपये से 265 किलोमीटर से ऊपर की 30 ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बेहतरीन सड़कों के जाल ने जिले के ग्रामीणों को न केवल नई दिशा दी है बल्कि नई उम्मीदों से भी भर दिया है.

आवागमन की समस्या से निजात मिली

स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बन जाने से आवागमन की समस्या से निजात मिली है. अब हमारा क्षेत्र खुशहाली पर आ गया है. पहले ये सड़के दलदल युक्त बद से बदत्तर हुआ करती थी.

किसानों के अनाज आयात निर्यात के लिये सुगम मार्ग की सौगात मिली है. वही अधिकारियों ने बताया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को नई टेक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है. जिससे रोड और अच्छी और मजबूतरहेंगी. वही सरकार का लक्ष्य है कि गांव को भी अच्छी से अच्छी रोडे बना कर दी जाए. रोड करीब साड़े5 मीटर चौड़ी होंगीऔर गुणवत्ता भी अच्छी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 21:39 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top