कहते हैं कि जो निखार शादी के दिन दूल्हा-दूल्हन के चेहरे पर होता है, सामान्य दिनों में उसे पाना मुश्किल है. लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाने के बाद आपके चेहरे पर भी दूल्हा या दुल्हन जैसा ग्लो हमेशा रहेगा. बस इसके लिए आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार टमाटर लगाना है. टमाटर (tomato benefits) लगाने का यह तरीका खास है. आइए ग्लोइंग फेस पाने के लिए चेहरे पर टमाटर लगाने का तरीका और फायदे जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए कभी ना अपनाएं ये तरीके, स्किन हो जाएगी खराब, यहां जानें
ग्लोइंग फेस के लिए टमाटर (benefits of tomato for glowing face)आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार चेहरे पर कच्चे टमाटर को रगड़ना है. जिससे आपको निम्नलिखित फायदे प्राप्त होंगे. जैसे-
चेहरे पर टमाटर रगड़ने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है, जिससे त्वचा की मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं.
इससे त्वचा के रोमछिद्र साफ होते हैं, जिसके कारण ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या कम होती है और तैलीय त्वचा को राहत मिलती है.
चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होते हैं और रंगत साफ होती है.
बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां, डार्क सर्कल्स, झाइयां आदि दूर होते हैं.
चेहरे पर टमाटर लगाने से त्वचा का कोलोजन बढ़ता है, जिससे स्किन जवां बनी रहती है. आदि
ये भी पढ़ें: Best way to clean face : 2 मिनट में चेहरे को साफ करने का बेस्ट तरीका, ब्लैकहेड्स और तेल का होगा सफाया
टमाटर का फेस पैक भी है दमदार (tomato face pack)आप चेहरे पर टमाटर रगड़ने के अलावा इसका फेस पैक भी लगा सकते हैं. जो आपको ये सभी फायदे प्रदान करेगा.
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक (face pack for oily skin)टमाटर के रस में एक छोटा चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें. इस पैक को चेहरे पर एकसार लगाएं और 15 मिनट सूखने दें. इसके बाद स्क्रब करते हुए चेहरा धो लें. टमाटर के साथ बेसन भी मिला सकते हैं.
ड्राई स्किन के लिए फेस पैक (face pack for dry skin)टमाटर को कद्दूकस करके उसमें एक छोटा चम्मच दही और 3-4 बूंद बादाम का तेल डालें. इसमें बेसन भी मिलाया जा सकता है. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
नोट: टमाटर से परेशानी होने पर इस उपाय का इस्तेमाल ना करें. पहले पैच टेस्ट जरूर ले लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Luthras fail to get interim relief, court to hear transit anticipatory bail plea on Thursday
Appearing for the brothers, senior advocate Siddharth Luthra said, “They (Luthras) too are victims. I am also concerned…

