Sports

Will Suryakumar yadav play in 3rd test against australia Border gavaskar trophy Indore test | Ind vs Aus: सूर्यकुमार यादव का तीसरे टेस्ट में खेलना तय! ये फोटो दे रही गवाही



Suryakumar in 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम में एक खिलाड़ी का खेलना लगभग तय हो गया है. एक तरफ भारतीय टीम सीरीज जीत के साथ मैदान में उतना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पहली जीत के मकसद से मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन पहले दो मुकाबलों में बेहद शर्मनाक रहा है. भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की एक न चली. ऐसे में एक बार फिर भारत चाहेगा कि मजबूत टीम के साथ इंदौर टेस्ट में खेलने उतरे.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी का खेलना तय! 
सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार दोनों के ही बल्ले से रन नहीं निकले थे. तीसरे टेस्ट से पहले सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बातें शुरू हो गई हैं. फैंस सूर्यकुमार यादव के खेलने की उम्मीद लगा बैठे हैं कि तीसरे टेस्ट में उनका खेलना पक्का हो गया है. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप का दावेदार है भारत 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. भारत तीसरा टेस्ट अगर जीत जाता है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जाने के मौके और बढ़ जाएंगे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया पहले से ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर बना हुआ है. अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में हरा दिया तो ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. 
भारत सीरीज में 2-0 से है आगे 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मुकाबलों में हराकर बैकफुट पर धकेल दिया है. नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. दिल्ली टेस्ट में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी. अब बारी है तीसरे टेस्ट की जोकि इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इंदौर की पिच भी स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है. देखने वाली बात यह होगी कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना कैसे करेगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

US courts intervene to halt deportation of Indian-origin man wrongfully jailed for 43 years
Top StoriesNov 4, 2025

अमेरिकी अदालतें 43 वर्षों से जेल में बंद भारतीय मूल के व्यक्ति की गलत तरीके से गिरफ्तारी के कारण उसकी डिपोर्टेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करती हैं

वेदम की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को अदालती हस्तक्षेप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पिछले…

Scroll to Top