Eng vs Nz: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रनों से मात दी थी. दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड का बुरा हाल है. इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी हुई और टीम ने पहली पारी 485 रन पर घोषित की. इसी बीच न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
साउदी ने किया ये मुकाम हासिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. साउदी अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में सबसे पहले पायदान पर पहुंच चुके हैं. साउदी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट हो चुके हैं. अब वह न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. साउदी इस समय टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज 700 विकेट नहीं ले पाया है.
विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विटोरी के नाम इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट थे. विटोरी ने अपने करियर में 696 विकट लिए थे. टिम साउदी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 700 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. साउदी ने 92 टेस्ट मैचों में 356 विकेट, 154 वनडे मैचों में 210 विकेट और 107 टी20 मैचों में 134 विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड के 5 गेंदबाज जिन्होंने लिए सबसे ज्यादा विकेट
टिम साउदी- 700 विकेटडेनियल विटोरी- 696 विकेटसर आरजे हाडली- 589 विकेटट्रेंट बोल्ड- 578 विकेटक्रिस केर्न्स- 419 विकेट
इंग्लैंड ने बढ़ा रखी है बढ़त
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड टीम ने बढ़त बनाई हुई है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस टेस्ट में भी अभी तक इंग्लैंड की टीम ने लीड ली हुई है. पहली पारी में जो रुट और हैरी ब्रूक के शानदार शतकों की बदौलत टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 485 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के दूसरे दिन 138 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday issued notice to the Union of India (UOI) Election Commission of…

