Morning Fruit: सुबह के समय आपको उन फलों का सेवन करना चाहिए जो कि आपके शरीर के लिए न्यूट्रल हो. साथ ही जिसे खाने से पेट में एसिड प्रोडक्शन न शुरू होने लगे. ऐसा ही एक फल है पपीता. जी हां, पपीता फाइबर से भरपूर एक ऐसा फल है जो कि पेट को ठंडा करता है और डाइजेशन को तेज करने में मदद करता है. इसके अलावा पपीते में पपैन नामक का एक एंजाइम होता है जो कि शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. कैसे, जानते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. कब्ज और पाचन में मददगारपपीता कब्ज को कम करने में मददगार है. ये पाचन एंजाइमों से भरपूर है जो बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है और कब्ज की समस्या में कमी लाता है. पपीते का कैरिकोल नामक एंजाइम, क्रोनिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसफंक्शन वाले लोगों में कब्ज और सूजन में सुधार करता है. इस तरह ये कब्ज की समस्या को कम करने में मददगार है.
2. एसिडिटी और जलन में फायदेमंदपपीपा को रेगुलर सुबह खाली पेट खाना एसिडिटी और जलन की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है. ये एक ऐसा तरीका है जो कि इस समस्या को हमेशा के लिए कम कर सकता है. ये पेट को ठंडा करता और शरीर की कई समस्याओं से बचाव में मदद करता है. जैसे कि जीआरडी की दिक्कत.
3. स्किन के लिए फायदेमंद पपीता स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. ये जहां पेट को ठंडा करता है वहीं ये शरीर को डिटॉक्स करता है जिसकी चमक आपके स्किन पर नजर आ सकती है. साथ ही ये त्वचा में ग्लो लाने के साथ दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है. तो, इसलिए इन तमाम समस्याओं में आपको पपीते का सेवन करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.
9 Out of 10 International Trips From India in 2025 Led by Millennials and Gen Z: Report
New Delhi: Delhi Education Minister Ashish Sood on Friday announced that air purifiers will be installed in 10,000…

