Ravindra Jadeja: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर हैं. इस बात का सबूत यह है कि ICC टेस्ट रैंकिंग्स में वह लगातार नंबर-1 पर बने हुए हैं. ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी जडेजा ने पहला पायदान कब्जाया हुआ है. दूसरे नंबर पर भारत के ही रविचंद्रन अश्विन हैं. हालांकि, जडेजा अंकों के मामले में अश्विन से  काफी आगे निकल चुके हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है की जडेजा दुनिया के बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर हैं. चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने वापसी की. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें दुनिया के बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर्स में क्यों शामिल किया जाता है. एक बार फिर जडेजा ने ऐसा काम कर दिया जिसे कर पाना विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए नामुमकिन तो नहीं, पर मुश्किल रहने वाला है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC 2023 में किया ये कारनामा 
रवींद्र जडेजा ने साल 2023 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में एक ऐसा काम कर दिया है जो अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इस साइकिल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है. जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में हुए टेस्ट में 175 रनों की पारी खेली थी. भारत ने इस पारी की मदद से श्रीलंका के खिलाफ 574 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में जडेजा जितना स्कोर भी नहीं बनाया और टीम 174 पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में टीम 178 पर ऑलआउट हो गई थी. भारत ने यह मुकाबला पारी और 222 रनों से अपने नाम किया था. 
आग उगल रहे हैं जडेजा 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है.  इस सीरीज में 2 मुकाबले हो चुके हैं जबकि 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहले दो मुकबले जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली है. रवींद्र जडेजा ने पहले दो मुकाबलों में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार खेल दिखाया है. जडेजा ने दोनों परियों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्ले से भी महत्वपूर्ण रन बनाए हैं. तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से खेला जाना है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
                रात अकेली है की सीक्वल की घोषणा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ
रात अकेली है की सीक्वल में शामिल हैं ये बड़े नाम रात अकेली है फिल्म की सीक्वल में…

