Uttar Pradesh

अब 12 नवंबर से मिलेगा नोएडा को गंगाजल, इसलिए हुई सप्लाई में देरी



नोएडा. गाजियाबाद (Ghaziabad) से नोएडा आने वाले गंगाजल की सप्लाई में दो दिन का और ब्रेक लग गया है. अब गंगाजल की सप्लाई गुरुवार यानि 12 नवंबर से होगी. छठ पर्व के चलते पानी की सप्लाई दूसरे इलाकों को दी जा रही है. उम्मीद है कि आज बुधवार को बड़ी मात्रा में गंगाजल गाजियाबाद पहुंच जाएगा, इसके बाद नोएडा को लगातार पानी की सप्लाई (Water Supply) मिलने लगेगी. 25 दिन से नोएडा (Noida) में गंगाजल नहीं आ रहा है. 18 अक्टूबर से ही गंगाजल की सपलाई बंद है. नोएडावासी लगातार पानी की कमी से जूझ रहे हैं. अक्टूबर में तीन दिन तो नोएडा अथॉरिटी  (Noida Authority) ने स्टॉक किए गए गंगाजल से सप्लाई कर दी गई थी. लेकिन 21 अक्टूबर से गंगाजल की सप्लाई एकदम से बंद हो गई थी. लेकिन अब यूपी सिंचाई विभाग ने नोएडा अथॉरिटी को जानकारी देते हुए बताया है कि गंगनहर की सफाई के बाद अब रुढ़की से पानी छोड़ दिया है. लेकिन अभी पानी की मात्रा कम है. लेकिन 8 नवंबर के बाद अगले दो-तीन दिन में गंगाजल (Gangaajal) की सप्लाई सामान्य हो जाएगी.
हर साल दिवाली से पहले होती है गंगनहर की सफाई
सिंचाई विभाग के अफसरों की मानें तो हर साल दिवाली से एक महीना पहले गंगनहर की सफाई शुरू हो जाती है. ऐसा ही कुछ इस साल अक्टूबर से शुरू किया गया था. इसी के चलते 18 अक्टूबर से नोएडा समेत दिल्ली और गाजियाबाद को गंगाजल की सपलाई रोक दी गई थी.
इसी के चलते गाजियाबाद में जीडीए की ओर से कौशाम्बी, वसुंधरा और इंदिरापुरम में पानी की सप्लाई बनाए रखने के लिए टैंकरों की मदद ली गई थी. नोएडा अथॉरिटी ने भी कई इलाकों में पानी की सप्लाई की. दिल्ली में भी कई वैकल्पिक उपाय अपनाए गए थे.
Noida News: DND पर बने स्मॉग टावर का काम पूरा, बिजली का है इंतजार, जानिए कब होगा शुरू
दो प्लांट से होती है 150 क्यूसेक पानी की सप्लाई

गंगाजल के दोनों प्‍लांटों से 100 क्‍यूसेक और 50 क्‍यूसेक सप्‍लाई पूरी तरह रोक दी गई है. इससे वसुंधरा की 9 कॉलोनी, इंदिरापुरम और नोएडा की कालोनियों में पानी की सप्‍लाई रोक दी गई है.  गंगाजल की सप्‍लाई  बंद होने से वसुंधरा, वैशाली और डेल्‍टा कालोनी में सिर्फ नलकूपों से सप्‍लाई की जा रही है. वहीं, इंदिरापुरम के अहिंसाखंड, शक्तिखंड, नीतिखंड, ज्ञानखंड, वैभवखंड और अभयखंड में 22 ट्यूबवेलों से पानी की सप्‍लाई की जा रही है. कुछ इसी तरह से नोएडा अथॉरिटी भी नलकूप और पानी के टैंकर से सप्लाई कर रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Rs.1,430 Cr Needed to Rebuild 352 Bridges in AP: Minister
Top StoriesSep 23, 2025

आंध्र प्रदेश में 352 पुलों को पुनर्निर्माण करने के लिए 1430 करोड़ रुपये की आवश्यकता है: मंत्री

अमरावती: आंध्र प्रदेश के सड़कों और भवन निर्माण मंत्री बीसी जनार्धन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य…

Mamata blames poor dredging, CESC lapses; urges people to stay at home
Top StoriesSep 23, 2025

ममता ने खराब खदानी और सीईएससी की लापरवाही को दोषी ठहराया, लोगों से घर पर ही रहने की अपील की।

कोलकाता: मंगलवार को भारी बारिश ने कोलकाता को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया, जिससे शहर के बड़े…

Scroll to Top