Uttar Pradesh

Women teacher love story jump into nahar in jhansi after doing video viral know reason



रिपोर्ट- अश्वनी कुमार

झांसी: यूपी के झांसी में प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद युवती द्वारा न्याय के लिए सोशल मीडिया पर पुलिस के गुहार लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती पहले तो अपने प्रेमी को पुलिस से सजा देने के बाद कहती है और सुसाइड करने की बात करते हुए लापता हो जाती है. सोशल मीडिया में लड़की का सुसाइड करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने आनन-फानन में संदिग्ध हाल में लापता युवती की तलाश तेज कर दी है.

दरअसल मामला झांसी जिला के रक्सा क्षेत्र के अंतर्गत सिजवाहा नहर का है. और वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस की पड़ताल और खोजबीन में सुसाइड करने का वीडियो वायरल करने वाली लड़की की स्कूटी मिलने के बाद पुलिस ने नहर से लेकर बांध तक लापता लड़की की तलाश में गोताखोरों के साथ-साथ तमाम अन्य संसाधन लगा दिए. बावजूद इसके लापता किशोरी का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है.

प्रेमी के घर ट्यूशन पढ़ाने जाती थी प्रेमिकालड़की के लापता होने के बाद उसके परिजनों का आरोप है कि कुंवर यादव नाम के व्यक्ति के घर उनकी बेटी पढ़ाने जाती थी. इस दौरान दोनों में प्रेम परवान चल गया. कुंवर यादव ने प्रेमिका से शादी करने की बात अपने माता-पिता से की थी, लेकिन लड़के के परिजनों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस बात की जानकारी जैसे ही लड़की को मिली वह काफी आहत हो गई और अपने प्रेमी को सिजवाहा नहर के पास मिलने के लिए बुलाया था. प्रेमी के नहर पर नहीं पहुंचने से आहत होकर लड़की ने पहले अपना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए पुलिस से गुहार लगाई कि उसके प्रेमी ही उसकी मौत का जिम्मेदार है. उसके प्रेमी को कड़ी सजा दी जाए.

प्रत्यक्षदर्शियों के सामने नहर में कूदी थी प्रेमिकावहीं चश्मदीद लोगों का यह कहना है कि एक लड़की नहर के पास काफी देर तक बैठी हुई दिखाई दी. अचानक लड़की ने नहर में छलांग लगा दी. हालांकि पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि सुसाइड की बात कहकर वीडियो वायरल करने वाली लड़की की तलाश में पुलिस की कई टीमें सिजवाहा नहर से लेकर सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बांध में गोताखोरों के जरिए तलाश की जा रही है. हालांकि लड़की के परिजनों ने अभी तक इस मामले में कुछ तहरीर नहीं दी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Jhansi Police, Love affairs, Love Story, UP news, Viral videoFIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 07:16 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top