Uttar Pradesh

The jail canteen contractor had made a nexus with the jail officials to get nikhat ansari to meet abbas ansari inside the jail the police started questioning the canteen contractor in custody



अखिलेश कुमार सोनकरचित्रकूट जनपद में बीते 10 फरवरी को जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी के मिलन कांड का भंडाफोड़ होने के मामले में पुलिस ने जेल के अधिकारियों से सांठगांठ कर आने वाले कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान को हिरासत में ले लिया है. उसे थाने में बैठा कर पुलिस मंगलवार से लगातार पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि बीते 10 फरवरी को मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से मुलाकात करने के लिए उसकी पत्नी निखत अंसारी पर कार्रवाई हुई है.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छापा मारकर अनाधिकृत रूप से मिलने के आरोप में निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार किया था. इस मामले में शामिल जेल अधिकारियों सहित 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें निखत अंसारी पर अब्बास अंसारी को जेल से भगाने का षड्यंत्र रचने का गंभीर आरोप लगा था.

पुलिस ने लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट से निखत अंसारी के लिए 3 दिन का रिमांड लिया था तो उसके ड्राइवर नियाज को 5 दिन की पुलिस कस्टडी का रिमांड मिला. दोनों से पूछताछ में जेल अधिकारियों से सांठगांठ कराने में जेल के कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान और सपा नेता जिला महासचिव फराह खान का नाम प्रकाश में आया था. इसके बाद सपा नेता फराज खान और कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान लगातार फरार चल रहे थे.

जब पुलिस ने सपा नेता के घर पर दबिश दी तो तब सपा नेता ने 2 दिन पहले कर्वी कोतवाली में अपने आप को सरेंडर कर दिया था. सपा नेता से लगातार पूछताछ चल रही है तो वहीं मंगलवार को जेल कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ में पता चला है कि सपा नेता फराज खान ने ही जेल कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान के माध्यम से जेल अधिकारियों से सांठगांठ कर अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी का जेल के अंदर मिलने का सिलसिला शुरू कराया था. जेल के अंदर मिलने के एवज में जेल अधिकारियों को सोना, चांदी और गाड़ी जैसी कई चीजें गिफ्ट की थी. फिलहाल निखत अंसारी और उसके ड्राइवर को पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद वापस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

अब पुलिस सपा नेता और जेल कैंटीन ठेकेदार से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और उनके खिलाफ साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि सपा नेता को पहले ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को जेल कैंटीन ठेकेदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot Jail, Chitrakoot News, Mukhtar ansari, Up crime news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 20:35 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi trying to create anarchy by demanding reservation in defence forces: Rajnath Singh
Top StoriesNov 5, 2025

राहुल गांधी द्वारा रक्षा बलों में आरक्षण की मांग करके अन्याय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

भारतीय सेना की सराहना करते हुए, सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है, बल्कि…

Bhangar man’s suicide adds to what TMC says are eight deaths linked to SIR fears in West Bengal
Top StoriesNov 5, 2025

भंगार के एक व्यक्ति की आत्महत्या पश्चिम बंगाल में SIR के डर से जुड़े आठ मौतों की सूची में शामिल हो गई है जिस पर TMC ने दावा किया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसका…

दिल्ली का 'सोने-चांदी वाला' मंदिर! विदेशी राजदूत भी आते हैं माथा टेकने
Uttar PradeshNov 5, 2025

अगर आपकी फसल भी बारिश के कारण नुकसान झेल रही है, तो छतरपुर के किसान इस तरह मुआवजे की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

चित्रकूट में बारिश ने पहुंचाया है किसानों को नुकसान, जानें कैसे मिलेगा मुआवजा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद…

Scroll to Top