Sports

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तहस-नहस कर देंगे ये 5 खिलाड़ी, दहशत से ही हार मान बैठेंगे कंगारू!| Hindi News



India vs Australia, 3rd Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए बेताब है. पहले दो टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए हैं, जिसके चलते उन्हें पहले दोनों ही टेस्ट मैचों में 3 दिन के अंदर ही हार का सामना करना पड़ा है. अब टीम इंडिया इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए बेताब है. भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम कर सकते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. रवींद्र जडेजा 
रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के लिए इस चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे बड़े काल साबित हुए हैं. रवींद्र जडेजा इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रवींद्र जडेजा बल्ले से भी टीम इंडिया को मैच जिता रहे हैं. इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच में भी रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े काल साबित होंगे. 
2. रोहित शर्मा 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतर सकते हैं. रोहित शर्मा मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 183 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में है, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. ऐसे में इस मैदान पर रोहित शर्मा के पास दोहरा शतक जड़ने का मौका होगा. रोहित शर्मा ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए 120 रनों की पारी खेली थी. 
3. मोहम्मद शमी 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच पर भी मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला है. मोहम्मद शमी इस सीरीज में अभी तक 7 विकेट ले चुके हैं. शमी की बेहतरीन गेंदबाजी भारत को शुरुआती विकेट दिलाने में कामयाब साबित हो रही है. शमी ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया है.
4. विराट कोहली 
भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खतरनाक साबित हो सकते हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई टीम बखूबी जानती है कि अगर कोहली का बल्ला चला तो फिर उनको रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसलिए उनसे निपटना भी बड़ी चुनौती होगी.
5. रविचंद्रन अश्विन 
रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए इस चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे बड़ा खतरा साबित हुए हैं. रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में अभी तक 14 विकेट ले चुके हैं. इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच में भी रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े काल साबित होंगे. इंदौर के होलकर मैदान पर रविचंद्रन अश्विन का गेंदबाजी औसत 12.50 है. यानी कि इंदौर के इस मैदान पर रविचंद्रन अश्विन को हर 12 रनों के अंतराल के बाद विकेट्स मिलते रहते हैं.  
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Centre to formulate new SOP to dismantle terror funding networks
Top StoriesNov 4, 2025

केंद्र सरकार नई एएसपी तैयार करेगी जिससे आतंकवादी फंडिंग नेटवर्क को तोड़ा जा सके

नोटिस्यABLE, यह नया योजना डेटा-संचालित बुद्धिमत्ता की ओर एक shift है, क्योंकि इससे अधिकारियों को उन्नत विश्लेषण और…

Scroll to Top